क्रिकेट के शौकीन भूपेंद्र पटेल कभी बेचते थे पटाखे, इंजीनियरिंग-बिजनेस के रास्ते 'सीधे बने' CM, आनंदीबेन-PM मोदी के हैं खास

Who is Bhupendra Patel: आम तौर पर कम बोलने वाले भूपेंद्र पटेल की छवि एक सरल नेता की है। वह अक्सर शर्ट और ट्राउजर्स में देखे जाते हैं, जबकि पीएम मोदी उन्हें "मृदु अने मक्कम" यानी सॉफ्ट और दृढ़ (अडिग) बता चुके हैं।

भूपेंद्र पटेल को मानने और चाहने वाले प्यार से दादा कहकर भी पुकारते हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Who is Bhupendra Patel: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता भूपेंद्र पटेल ने सोमवार (12 दिसंबर, 2022) को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम के नाते यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है। गुजरात में पटेल को साल 2021 में विजय रूपाणी की जगह सीएम बनाया गया था। जवानी के दिनों में वह अहमदाबाद के एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर पिता रजनीकांत की अस्थाई पटाखे की दुकान (त्यौहारी मौसम के दौरान दरियापुर में) चलाने में मदद करते थे।

वैसे, पेशे से वह इंजीनियर और बिल्डर हैं। कॉलेज से पासआउट होने के बाद उन्होंने तीन साल तक एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम किया, जबकि बाद में नारायणपुर इलाके में उन्होंने अपने कॉलेज के आठ दोस्तों के साथ मिलकर एक रिहायशी प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इसका नाम- वरदान टावर था। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा है, जबकि वह विहार एसोसिएट्स नाम की कंस्ट्रक्शन फर्म चलाते हैं, जिसका काम-काज बेटा और दामाद मिलकर संभालते हैं। हालांकि, कंपनी का नाम बदलकर अंश कंस्ट्रक्शन किया जा चुका है।

End Of Feed