BJP विधायक रामदुलार गोंड की क्राइम कुंडली: नाबालिग से बलात्कार, सजा मिली तो अदालत में 'गिड़गिड़िया'

Who Is BJP MLA Ramdular Gond: बलात्कार के नौ साल पुराने मामले में उत्तर प्रदेश के दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 25 साल की कैद और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। रामदुलार ने 12वीं तक पढ़ाई की है। उसने अदालत से कम सजा देने की गुहार लगाई।

कौन है रामदुलार गोंड?

Crime News: दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट) से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को सोनभद्र की एक एमपी-एमएलए अदालत ने शुक्रवार को नौ साल पुराने एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के मामले में 25 साल की कैद और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। एमपी-एमएलए कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) एहसान उल्लाह खान ने अभियुक्त पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जो पीड़िता के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

जब बीवी प्रधान, पति ने नाबालिग से किया रेप

साल 2014 की बात है, जब रामदुलार गोंड की पत्नी सुरतन रासपहरी की ग्राम प्रधान थीं। तभी गोंड पर नाबालिग को धमकी देकर एक साल तक रेप करने का आरोप लगा। म्योरपुर थाने में रामदुलार के खिलाफ एक शख्स ने अपनी बहन के साथ हुए बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत रामदुलार गोंड के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

भाजपा से विधायक है रामदुलार गोंड

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आने वाले दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामदुलार गोंड रासपहरी गांव का रहने वाला है। उसने समाजवादी पार्टी के नेता विजय सिंह गोंड को विधानसभा चुनाव 2022 में छह हजार से अधिक वोटों से मात दी थी। इसने कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की है और अपने चुनावी हलफनामे में ये बताया कि उसका व्यवसाय खेती है।

End Of Feed