कौन हैं CM केजरीवाल के पीए बिभव कुमार? जिनका विवादों से रहा है गहरा नाता; अब स्वाति मालीवाल...!

Who is Bibhav Kumar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार का लंबे समय से विवादों से गहरा नाता रहा है। हाल ही में उनके खिलाफ दिल्ली विजिलेंस ने एक्शन लेते हुए बर्खास्तगी का फरमान जारी किया था। अब उनके खिलाफ एक और गंभीर आरोप सामने आया है, आपको बताते हैं आखिर बिभव कौन हैं।

कौन हैं बिभव कुमार?

Delhi News: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिले हुए अभी जुम्मा जुम्मा 4 दिन भी नहीं हुए हैं कि अरविंद केजरीवाल पर संकट के नए और काले बादल छा गए हैं। इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर AAP नेता, राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया है।

केजरीवाल के पीए बिभव कुमार का विवादों से नाता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार का लंबे समय से विवादों से गहरा नाता रहा है। हाल ही में उनके खिलाफ दिल्ली विजिलेंस ने एक्शन लेते हुए बर्खास्तगी का फरमान जारी किया था। 2007 के केस में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी। बता दें, बिभव का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2007 के मामले के अलावा वर्ष 2017 में उनसे एंटी करप्शन ब्रांच ने कथित टैंकर घोटाले में भी पूछताछ की थी।

2007 में भी बिभव पर लगा था दुर्व्यवहार का आरोप

बिभव कुमार से जुड़ा साल 2007 वाला विवाद उस वक्त सुर्खियों में आया था जब विजिलेंस विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर ने पिछले माह 10 अप्रैल, 2024 को एक आदेश पारित किया था, जिसमें 2007 के मामले का हवाला देकर उन्हें बर्खास्त किया गया था। उस मामले में बिभव पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा था।

End Of Feed