होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कौन हैं धीरज साहू? जिनके ठिकानों से बरामद हुआ करोड़ों का खजाना, जानें छापेमारी से जुड़ा हर अपडेट

Who is Dheeraj Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से लगभग 200 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग की छापेमारी में नोटों से भरी करीब 30 अलमारियां मिली हैं। धीरज तीन बार राज्यसभा सांसद रहे और उन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा है।

Dheeraj SahuDheeraj SahuDheeraj Sahu

कांग्रेस सांसद धीरज साहू को जानिए।

IT Raids News: आयकर विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू, उनके करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों का खजाना बरामद किया है। विभाग ने ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ कर चोरी के आरोप में शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापे मारे और नकदी से भरे 156 बैग बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बैग से बरामद नकदी में से अब तक 20 करोड़ रुपये गिने जा चुके हैं। इसके साथ ही छापेमारी में अब तक 220 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। आपको बताते हैं आखिर धीरज प्रसाद साहू कौन हैं?

देसी शराब के कारोबार में 40 सालों से है साहू परिवार

ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार धीरज साहू के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर है। मूल रूप से झारखंड के लोहरदगा जिले की 'बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज' ने ओडिशा में 40 साल पहले देसी शराब बनाने का कारोबार शुरू किया था। बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) इस कंपनी की साझेदारी फर्म है। क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड, किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड और बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड इसी कंपनी से जुड़ी हुई है।

साल 2018 के चुनाव में धीरज के पास थी 34 करोड़ संपत्ति

धीरज प्रसाद साहू ने वर्ष 2018 में राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को जो शपथ पत्र दिया था, उसमें उन्होंने अपनी 34 करोड़ रुपये संपत्ति की घोषणा की थी। उन्होंने 2.36 करोड़ रुपये का कर्ज भी खुद पर घोषित किया था। उन्होंने अपनी आमदनी वित्त वर्ष 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न में 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई थी।

End Of Feed