Diya Kumari Profile: दीया कुमारी 'राजघराने की राजकुमारी' से राजस्थान की 'डिप्टी सीएम' तक ऐसा रहा है राजनीतिक सफर?

Rajasthan Dy CM Diya Kumari Profile: राजस्थान की नई उप मुख्यमंत्री होंगी दीया कुमारी उन्होंने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से प्रचंड जीत हासिल की थी, जानिए उनके बारे में ये खास बातें।

diya kumari

दीया कुमारी का संबंध राजस्‍थान के एक राज परिवार से है

Rajasthan Dy CM Diya Kumari News: राजस्‍थान के नए सीएम का ऐलान हो गया है, बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्‍यमंत्री के तौर पर चुना है वहीं दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा राज्‍य के दो नए उपमुख्‍यमंत्री (Rajasthan Dy CM ) होंगे, दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से प्रचंड जीत हासिल की थी, दीया कुमारी कौन हैं? कैसी हैं उनकी फैमिली, जानें उनके बारे में खास जानकारियां।

Bhajan Lal Net Worth: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल पर है 46 लाख रुपये की देनदारी, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ

दीया कुमारी का संबंध राजस्‍थान के एक राज परिवार से है, जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं, बताते हैं कि उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं, उनके दादा मान सिंह-2 जयपुर के अंतिम महाराजा थे।

दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने की दूसरी सदस्य हैं जो लोकसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं, उनसे पहले जयपुर राजघराने से गायत्री देवी चुनाव लड़ीं थीं और वो 3 बार सांसद रहीं थीं।

लोकसभा चुनाव में दीया कुमारी की बड़ी जीत

राजसमंद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ीं दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन को पांच लाख से अधिक वोटों से हराया था, गायत्री देवी राजस्थान की एक मात्र ऐसी महिला थीं, जो तीन बार सांसद रहीं वहीं दीया के पिता भवानी सिंह ने 1987 में लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाए थे।

दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा

दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई, उन्होंने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है वहीं दीया कुमारी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

Bhajanlal Sharma : राजस्थान में भी BJP ने चौंकाया, भजनलाल शर्मा होंगे CM तो दीया कुमारी, प्रेमचंद डिप्टी सीएम

दो बेटे और एक बेटी है

दीया और नरेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी है, उनके बड़े बेटे पद्मनाभ सिंह को महाराज भवानी सिंह ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया, जबकि दूसरे बेटे लक्ष्यराज सिंह व एक बेटी है।

दीया कुमारी ने अपने पति से लिया था तलाक

दीया कुमारी की साल 1994 में नरेन्द्र सिंह से शादी हुई थी, करीब 24 साल तक यह रिश्‍ता चला, फिर साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया था, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दीया कुमारी को राजस्थान के राजसमंद निर्वाचन सीट पर जीत मिली थी वहीं इस चुनाव में पार्टी ने उन्‍हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट से मैदान में उतारा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited