कौन हैं डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश? क्या है इनका ज्ञानवापी मस्जिद से नाता

Who is Dr. Ajay Krishna Vishwesh: हिन्दू पक्ष का कहना था कि नवंबर 1993 तक सोमनाथ व्यास जी का परिवार उस तहखाने में पूजा पाठ करता था, जिसे तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार के शासनकाल में बंद करा दिया गया था। अब वहां फिर से हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिलना चाहिये।

Ajay Krishna Vishwesh

Who is Dr. Ajay Krishna Vishwesh: वाराणसी की जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हिंदू पक्षकारों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने जिला प्रशासन को बैरिकेडिंग में 7 दिन के अंदर व्यवस्था कराने का आदेश भी दिया है। बता दें, यह तहखाना मस्जिद के नीचे है। तहखाने में पूजा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट कराएगा। यहां की पूजा के लिए गुरुवार को पुरारी की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

यह फैसला तब आया है, जब हाल ही में ASI की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ज्ञानवापी परिसर में पहले मंदिर था और यहां हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां भी मिली हैं। इसके बाद जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया। आइए जातने हैं डॉ.अजय कृष्ण विश्वेश के बारे में जो लंबे समय से ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे हैं?

हरिद्वार के रहने वाले, 30 साल का अनुभव

डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वाद जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म सात जनवरी, 1964 में हुआ था। पिता शिव दत्त शर्मा का कार्यक्षेत्र हरियाणा होने के कारण डॉ. विश्वेस की ज्यादातर पढ़ाई कुरुखेत्र में ही हुई। उन्होंने कुरुक्षेत्र के सीनियर मॉडल स्कूल से 1981 में बीएसएसी किया और 1984 में एलएलबी और 1986 में एलएलएम किया।

End Of Feed