US Mysterious Drone: अमेरिका के आसमान में कौन उड़ा रहा है रहस्यमयी ड्रोन, कोई समझ रहा प्लेन तो कोई UFO
US Mysterious Drone: अमेरिका में रहस्यमयी ड्रोन का मामला गर्माते जा रहा है। दुनिया की सबसे शक्तिशाली राष्ट्र होने का दावा करने वाले अमेरिका में कौन ड्रोन उड़ा रहा है, किसी को पता नहीं है।
अमेरिका में उड़ रहा है रहस्यमयी ड्रोन
- अमेरिका में दिखा रहस्यमयी ड्रोन
- पिछले कई दिनों से दिख रहा ड्रोन
- सरकार ने अभी तक नहीं दी है जानकारी
US Mysterious Drone: अमेरिका में कई शहरों के ऊपर रहस्यमी ड्रोन मंडराता हुआ दिखा है। कोई इसे ड्रोन कह रहा है, तो कई प्लेन तो कुछ एलियन प्रेमी इसे UFO भी बता रहा है। इन सबके बीच अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी सरकार सवालों के घेरे में है।
ये भी पढ़ें- जो हो रहा है, स्वीकार नहीं किया जा सकता- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले पर बोले इजरायली महावाणिज्यदूत
ड्रोन होने की पुष्टि
अमेरिकी में 'रहस्यमयी' ड्रोन का मुद्दा गर्माता जा रहा है। इस मामले में राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के नजरिए से कई जनप्रतिनिधी न सिर्फ नाखुश हैं बल्कि गंभीर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। वे इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ने शनिवार रात को रिपोर्ट की पुष्टि की कि न्यू जर्सी में दो सैन्य प्रतिष्ठानों के ऊपर ड्रोन देखे गए। हालांकि उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि यह गतिविधि क्या है। हमें नहीं जानते...कि यह आपराधिक है या नहीं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह गैरजिम्मेदाराना है।
एक महीने से दिख रहा है ड्रोन
पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में एक महीने से भी ज्यादा समय से ड्रोन का 'आतंक' मचा हुआ है। आसमान में उड़ते इन ड्रोन का न सिर्फ जासूसी कर सकता है, बल्कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। व्यापक जासूसी क्षमताओं वाली अमेरिकी सरकार, जो दूर-दराज के स्थानों पर अधिकारियों और व्यापारियों के बीच होने वाली बातचीत को भी जानने का दावा करती है, वह अपनी राजधानी से 325 किलोमीटर दूर के क्षेत्र में ड्रोन के रहस्य को नहीं सुलझा पा रही है।
ट्रंप की अपील
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन देखे गए। क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो सकता है। मुझे ऐसा नहीं लगता! जनता को बताइए, और अभी। नहीं तो उन्हें मार गिराइए!!!"
क्या कहता है कानून
संघीय सरकार की निष्क्रियता से निराश न्यूयॉर्क की डेमोक्रेटिक गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, 'यह बहुत आगे बढ़ गया है।' दरअसल वर्तमान कानूनों के तहत, केवल संघीय सरकार ही ड्रोन के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। होचुल और कई अन्य लोग राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए ऐसे ही अधिकारों की मांग कर रहे हैं। न्यू जर्सी से प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्य क्रिस स्मिथ, जिन्होंने ड्रोन देखे जाने की कई घटनाओं की जानकारी दी है, ने घोषणा की कि वे इसके लिए कानून पेश करेंगे।
रवने भी रहा ब्लॉक
होचुल ने खुलासा किया कि शुक्रवार रात को एक ड्रोन ने लगभग एक घंटे के लिए स्टीवर्ट एयरपोर्ट के रनवे को भी ब्लॉक कर दिया, जिस बेस पर विशाल सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान स्थित हैं। उनकी पार्टी और रिपब्लिकन के सदस्यों ने ड्रोन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कनेक्टिकट के डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने कहा, "यदि जरूरी हो तो उन्हें मार गिराया जाना चाहिए, क्योंकि वे संवेदनशील क्षेत्रों के ऊपर उड़ रहे हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
संभल मुद्दे पर सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को आज तक नहीं मिली सजा
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप
'वह जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते...': संजय राउत ने PM मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर साधा निशाना
One Nation One Election: लोक सभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल नहीं होगा पेश, सामने आई ये वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited