' देसी बम' का डॉक्टर, पूर्वांचल के माफियाओं का 'तुरुप का इक्का', अतीक के स्पेशल बुलावे पर आया था गुड्डू मुस्लिम
Who is Guddu Muslim: अतीक अहमद हत्याकांड के बाद लोग गुड्डू मुस्लिम के बारे में जानना चाहते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अतीक अहमद हत्याकांड के पीछे गुड्डू मुस्लिम का हाथ हो सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि गुड्डू मुस्लिम कौन है? उसका आपराधिक इतिहास क्या है? अतीक अहमद के साथ उसका नाम कैसे जुड़ा? और उसे बमबाज गुड्डू के नाम से क्यों जाना जाता था? आइए जानते हैं उसकी कहानी... का भी हाथ हो सकता है।
इस घटना के बाद से लोग गुड्डू मुस्लिम के बारे में जानना चाहते हैं। बता दें, गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड का भी आरोपी है। फिलाहल वह फरार चल रहा है और पुलिस ने उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अतीक अहमद हत्याकांड के पीछे गुड्डू मुस्लिम का भी हाथ हो सकता है। दरअसल, दोनों भाई उसके बारे में चौंकाने वाला खुलासा कर सकते थे। यहां हम आपको बताएंगे कि गुड्डू मुस्लिम कौन है? उसका आपराधिक इतिहास क्या है? अतीक अहमद के साथ उसका नाम कैसे जुड़ा? और उसे बमबाज गुड्डू के नाम से क्यों जाना जाता था? आइए जानते हैं उसकी कहानी...
कैसे चर्चा में आया गुड्डू मुस्लिमगुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है। उमेश की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम भी वहीं मौजूद था। इसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। इन फुटेज में गुड्डू मुस्लिम को बमबाजी करते हुए देखा गया था। वह बम ऐसे बरसा रहा था, जैसे यह कोई बच्चों का खेल हो। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। झांसी में उसके होने की खबर यूपी एसटीएफ को मिली थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया।
अब जानते हैं उसका आपराधिक इतिहासगुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जाता है कि वह 15 साल की उम्र में ही छोटी-मोटी चोरियों के जरायम की दुनिया में दाखिल हुआ। हालांकि, कुछ समय बाद गुड्डू इतना बड़ा नाम बन गया कि उसे बड़े-बड़े माफियाओं की शरण मिलने लगी। यहीं से वह अपराध की दुनिया में इतना बड़ा नाम बन गया कि पुलिस की सूची में मोस्ट वॉटेड अपराधियों में शामिल हो गया। उसकी प्रयागराज में बड़ी क्रिमनल हिस्ट्री है। एक समय ऐसा आया कि उत्तर प्रदेश के हर बड़े अपराध से उसका नाम जुड़ने लगा। लखनऊ में ला मार्टिनेयर स्कूल के एक शिक्षक की हत्या के आरोप में 1997 में गुड्डू जेल भी गया, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे रिहा कर दिया गया।
पूर्वांचल के बड़े अपराधियों का बना तुरुप का इक्काएक रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम पूर्वांचल के बड़े अपराधियों की गैंग में भी शामिल रहा। उसने श्री प्रकाश शुक्ला, मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह और अभय सिंह जैसे कई माफियाओं के साथ करीब दो दशक तक काम किया।
क्यों कहा जाता है बमबाज गुड्डू मुस्लिमगुड्डू मुस्लिम को देसी बम बनाने का स्पेश्लिस्ट कहा जाता है। वह बम बनाने में इतना एक्सपर्ट था कि खेल-खेल में एक से एक खतरनाक बम बना देता था। कई आपराधिक वारदातों में हुई बमबाजी में उसका नाम सामने आया। उमेश पाल हत्याकांड में भी गुड्डू मुस्लिम को बमबाजी करते हुए देखा गया था।
अतीक से क्या है कनेक्शनऐसा कहा जाता है उत्तर प्रदेश में एक बड़ी वारदात के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया था। वह बिहार में छिपा हुआ था। हालांकि, 2001 में उसकी गिरफ्तारी हो गई। ऐसा माना जाता है कि अतीक अहमद ने उसे जेल से बाहर निकालने में मदद की, जिसके बाद में वह अतीक अहमद के साथ जुड़ गया और उसका दाहिना हाथ माना जाने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के लिए अतीक ने विशेष तौर पर गुड्डू मुस्लिम को बुलाया था, जिससे वह मौके पर बमबाजी कर सके और दहशत फैला सके।
गुड्डू मुस्लिम को लेकर तलाश और तेजपुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद का खास शूटर गुड्डू मुस्लिम ही अतीक का सारा नेटवर्क संभलता था। एसटीएफ के मुताबिक ISI से मंगवाए गए हथियार पंजाब के रास्ते लाने में गुड्डू मुस्लिम ही मैनेज करता था। झांसी में छुपने के दौरान सुबह से शाम तक गुड्डू मुस्लिम अपने गुर्गों के साथ रेकी करता रहता था, जबकि झांसी में बबीना रेंज सैन्य ठिकाना सहित काई महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited