कौन हैं ज्ञानेश कुमार? जिन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त किया गया नियुक्त
Election Commission of India: निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे।



मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (फोटो साभार: @SpokespersonECI)
Election Commission of India: निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा, जिसके कुछ दिन बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कार्य का निर्वहन करेंगे।
कानून के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं।
इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। आयोग में शामिल होने से पहले चंद्रा ने सीबीडीटी से इस्तीफा दे दिया था। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव जोशी जनवरी 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा के टोरंटो में डेल्टा एयरलाइंस का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त; एयरपोर्ट पर दिखा उल्टा, 19 घायल
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद निर्णय को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 15 मार्च, 2024 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
कितने पढ़े-लिखे हैं ज्ञानेश कुमार?
कुमार ने कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. पूरा करने के बाद आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एचआईआईडी में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में थम नहीं रहे विमान हादसे, अब नौसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त; दोनों पायलटों को बचाया गया
उन्होंने केरल सरकार में एर्णाकुलम के सहायक जिलाधिकारी, अडूर के उपजिलाधिकारी, एससी/एसटी के लिए केरल राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचीन निगम के नगर आयुक्त के अलावा अन्य पदों पर भी काम किया है। केरल सरकार के सचिव के रूप में कुमार ने वित्त संसाधन, फास्ट-ट्रैक परियोजनाओं और लोक निर्माण विभाग जैसे विविध विभागों को संभाला।
भारत सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम करने का समृद्ध अनुभव है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
Harvard University को लेकर ट्रंप के फैसले पर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया, कहा-'छात्रों के सपने और भविष्य को खतरा'
मां के निधन के एक दिन बाद काम पर लौटे जस्टिस ओका, अंतिम कार्य दिवस पर सुनाए 11 फैसले
आज की ताजा खबर, 24 मई 2025 LIVE: UN में भी भारत की दो टूक, स्थगित रहेगी सिंधु नदी जल संधि, जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 17 लोग घायल
UN में भी भारत की दो टूक, स्थगित रहेगी सिंधु नदी जल संधि, जब तक पाकिस्तान नहीं छोड़ेगा आतंकवाद
'बीते कई दशकों से आतंकवाद से पीड़ित हैं, दुनिया को बताएंगे', अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर का बड़ा बयान
क्या होता है एयर टर्बुलेंस? आसमान में विमान के लिए यह कैसे हो जाता है खतरनाक
परेश रावल ने सूत समेत लौटाई 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स को फीस, फिल्म छोड़कर गवाईं करोड़ की राशी
भोपाल में आज 35 इलाकों में बिजली गुल, मेंटनेंस कार्य के चलते 2 से 6 घंटे नहीं आएगी लाइट
'सन हैट और काला चश्मा', बॉसी अंदाज में प्रियंका चोपड़ा ले रही हैं छुट्टियों का आनंद, तस्वीरों से नहीं हट रही लोगों की नजरें
Exclusive: 5 साल बाद टीवी की दुनिया पर लौटे गौरव चोपड़ा, कमबैक से पहले किया था बड़ा शो रिजेक्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited