होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Harish Salve : दिग्गज वकील हैं हरीश साल्वे, कुलभूषण जाधव सहित जीत चुके हैं ये हाई प्रोफाइल केस

Harish Salve : भारत सरकार के महाधिवक्ता रह चुके साल्वे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि वह फोगाट का केस लड़ने जा रहे हैं। आईओए ने उन्हें इस केस की जिम्मेदारी दी है। दरअसल, इस केस में विनेश का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे की गिनती दुनिया के बड़े एवं नामी गिरामी वकीलों में होती है।

harish salveharish salveharish salve

कई नामी-गिरामी केस लड़ चुके हैं हरीश साल्वे।

Harish Salve : पेरिस ओलंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट अयोग्यता मामले में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से दिग्गज वकील हरीश साल्वे पेश होंगे। दरअसल, 50 किलो भार वर्ग में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो जाने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। अयोग्यता के इस फैसले को भारत ने चुनौती दी है। विनेश फाइनल में पहुंच चुकी थीं और जिस अंदाज और तेवर में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाया, इससे उनके गोल्ड जीतने की उम्मीद बढ़ गई थी। इस पूरे मामले में कोर्ट का रुख क्या होता है इस पर सबकी नजरें लगी रहेंगी।

कुलभूषण जाधव का केस जीता

भारत सरकार के महाधिवक्ता रह चुके साल्वे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि वह फोगाट का केस लड़ने जा रहे हैं। आईओए ने उन्हें इस केस की जिम्मेदारी दी है। दरअसल, इस केस में विनेश का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे की गिनती दुनिया के बड़े एवं नामी गिरामी वकीलों में होती है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तान के खिलाफ वह कुलभूषण जाधव का केस भी जीत चुके हैं। आइए जानते हैं कि आखिर हरीश साल्वे कौन हैं और उनकी नाम कौन-कौन से उपल्बधियां हैं-

कौन हैं हरीश साल्वे

नागपुर विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई करने वाले साल्वे की वर्ष 1992 में नियुक्ति दिल्ली हाई कोर्ट में वरिष्ठ वकील के रूप में हुई। वह 1999 से 2002 तक भारत सरकार के महाधिवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं। इन्होंने कूलभूषण जाधव सहित सहित कई प्रोफाइल मामलों की पैरवी की। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील की। इस केस में भारत का पक्ष रखते हुए साल्वे ने अपनी दलीलों से कोर्ट को अपने पक्ष में फैसला सुनाने के लिए मजबूर कर दिया। खास बात यह है कि इस केस में फीस के रूप में साल्वे ने भारत सरकार से केवल एक रुपया लिया।

End Of Feed