'दिल बोले, बदला जो कश्मीर...', गा सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं यह रैपर, जानिए कौन हैं हुमायरा जान

Who is Humaira Jan: उन्होंने बताया था, "रैप को लेकर मेरा जुनून बदलाव से जुड़ा हुआ है। मैं नाम और शोहरत कमाने को लेकर ये सब नहीं कर रही हूं। मैं उन मसलों पर रैप बनाती हूं, जिन पर मुझे लगता है कि यह जरूरी है। खासकर महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दे पर है।"

Who is Humaira Jan

हुमायरा जान रैप करती हैं। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Who is Humaira Jan: जम्मू और कश्मीर को लेकर कुछ वक्त पहले 'बदलता कश्मीर' नाम से एक रैप सॉन्ग आया था। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही वह गाना वायरल हुआ था और उसे गाने वाली लड़की ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। 14 साल की हुमायरा जान रातों-रात अपने इस रैप के जरिए सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। आइए, जानते हैं उनके बारे मेंः

14 साल की जान मूल रूप से कश्मीर के गांदरबल जिले की रहने वाली हैं। 2021 में अपने जिले में जब उन्होंने रैप बैटल (प्रतियोगिता) जीती थी, उसके बाद वह इसे लेकर थोड़ी सीरियस हो गईं और वहीं से उन्होंने गाने बनाने शुरू कर दिए। उनका पहला रैप कंपोजीशन "औरत" था, जो कि नारी सशक्तिकरण पर जोर देता है।

सुनिए, बदलता कश्मीर रैपः

आर्मी गुडविल स्कूल की छात्रा जान समाज में महिलाओं के स्टेटस और छवि को लेकर बहुत जुनूनी हैं। वह इसे लेकर काम करना चाहती हैं और वह महिलाओं को समाज में देखे जाने वाले नजरिए को बदलना चाहती हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, "रैप को लेकर मेरा जुनून बदलाव से जुड़ा हुआ है। मैं नाम और शोहरत कमाने को लेकर ये सब नहीं कर रही हूं। मैं उन मसलों पर रैप बनाती हूं, जिन पर मुझे लगता है कि यह जरूरी है। खासकर महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दे पर है।"

उन्होंने आगे बताया- मैंने हिपहॉप गानों और आर्टिस्ट्स को जब फॉलो करना शुरू किया था, तब मैं उतनी सीरियस नहीं थीं। मैंने जब पहली बार जब इवेंट में हिस्सा लिया था, तब वहां 15 मेल आर्टिस्ट थे और मैं अकेली लड़की थी। लोगों का पहला रिएक्शन था कि कैसे एक नई लड़की रैप कर सकती है। वे मुझ पर तब मुस्कुरा रहे थे।

हुमायरा के दिलो-दिमाग पर इस घटना का खासा असर पड़ा और उन्होंने हिप-हॉप को सीरियसली लिया। वह इसके बाद अपने लिरिक्स पर काम करने लगीं और जो बात वह लोगों से कहना चाहती थीं, उसे गीतों में पिरोने की कोशिश करने लगीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited