'दिल बोले, बदला जो कश्मीर...', गा सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं यह रैपर, जानिए कौन हैं हुमायरा जान

Who is Humaira Jan: उन्होंने बताया था, "रैप को लेकर मेरा जुनून बदलाव से जुड़ा हुआ है। मैं नाम और शोहरत कमाने को लेकर ये सब नहीं कर रही हूं। मैं उन मसलों पर रैप बनाती हूं, जिन पर मुझे लगता है कि यह जरूरी है। खासकर महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दे पर है।"

हुमायरा जान रैप करती हैं। (फाइल)

Who is Humaira Jan: जम्मू और कश्मीर को लेकर कुछ वक्त पहले 'बदलता कश्मीर' नाम से एक रैप सॉन्ग आया था। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही वह गाना वायरल हुआ था और उसे गाने वाली लड़की ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। 14 साल की हुमायरा जान रातों-रात अपने इस रैप के जरिए सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। आइए, जानते हैं उनके बारे मेंः

14 साल की जान मूल रूप से कश्मीर के गांदरबल जिले की रहने वाली हैं। 2021 में अपने जिले में जब उन्होंने रैप बैटल (प्रतियोगिता) जीती थी, उसके बाद वह इसे लेकर थोड़ी सीरियस हो गईं और वहीं से उन्होंने गाने बनाने शुरू कर दिए। उनका पहला रैप कंपोजीशन "औरत" था, जो कि नारी सशक्तिकरण पर जोर देता है।

सुनिए, बदलता कश्मीर रैपः

आर्मी गुडविल स्कूल की छात्रा जान समाज में महिलाओं के स्टेटस और छवि को लेकर बहुत जुनूनी हैं। वह इसे लेकर काम करना चाहती हैं और वह महिलाओं को समाज में देखे जाने वाले नजरिए को बदलना चाहती हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, "रैप को लेकर मेरा जुनून बदलाव से जुड़ा हुआ है। मैं नाम और शोहरत कमाने को लेकर ये सब नहीं कर रही हूं। मैं उन मसलों पर रैप बनाती हूं, जिन पर मुझे लगता है कि यह जरूरी है। खासकर महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दे पर है।"

End Of Feed