Noida Police Commissioner: कौन हैं IPS लक्ष्मी सिंह जो बनी हैं गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर, पति बीजेपी MLA

Noida New Police Commisioner: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर की नई पुलिस कमिश्नर के पद पर लक्ष्मी सिंह की नियुक्ति की गई है, जानिए उनके बारे में खास बातें

मुख्य बातें
Noida के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया है
गौतमबुद्ध नगर की नई पुलिस कमिश्नर के पद पर लक्ष्मी सिंह की नियुक्ति की गई है
उनके पति राजेश्वर सिंह BJP पार्टी से लखनऊ से विधायक हैं और खुद भी IPS अफसर रहे हैं

IPS Laxmi Singh को दिल्ली के सटे अहम जिलों में शुमार गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) का पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) बनाया गया है. उन्हें Gautam Buddh Nagar Police Commissioner आलोक सिंह (Alok Singh) की जगह मिली है आलोक सिंह का ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया है।

IPS लक्ष्मी सिंह UP पुलिस की ऐसी पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं जो प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनीं हैं उन्हें नोएडा की मिली कमान मिली है, गौर हो कि उनके पति राजेश्वर सिंह BJP पार्टी से लखनऊ से विधायक (BJP MLA) हैं, वो खुद भी IPS अधिकारी रहे हैं।

End Of Feed