Kashmir Tigers: कौन है आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स? डोडा हमले की ली जिम्मेदारी, 5 जवान हुए शहीद

Kashmir Tigers: जम्मू क्षेत्र में हाल ही में आतंकी हमलों की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर पुंछ, राजौरी, डोडा और रियासी जैसे सीमावर्ती जिलों में। भारतीय वायुसेना के काफिले, तीर्थयात्रियों की बस पर हमले और कठुआ में हाल ही में सैनिकों की हत्या की घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर खतरे को उजागर किया है।

जम्मू क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़े आतंकी हमले।

मुख्य बातें
  • सोमवार रात हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़, भीषण गोलीबारी में जवान घायल हुए
  • मंगलवार सुबह पहले एक अधिकारी सहित तीन जवानों की मौत हुई, फिर एक ने दम तोड़ा
  • इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सेना एक बड़ा तलाशी अभियान चला रही है

Kashmir Tigers: जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं। दरअसल, डोडा से करीब 55 किलोमीटर दूर सुरक्षाबलों ने धारी गोटे उरारबागी को घेरते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त अभियान शुरू किया। भारतीय सेना के 16 कोर ने X पर बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे सुरक्षाबलों के अपने करीब आते देख आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों से घिरता देख आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन सेना का एक अधिकारी अपने जवानों के साथ उनका पीछा किया। इसके बाद रात नौ बजे के करीब आतंकियों के साथ एक बार फिर भारी मुठभेड़ शुरू हुई।

कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

डोडा आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली है। यह आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। इसके पहले गत आठ जुलाई को कठुआ में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ली। कठुआ में आतंकियों के हमले में पांच जवान शहीद हुए।

End Of Feed