Who is Kuldeep Kumar: कौन हैं कुलदीप कुमार, जो हार कर भी बन गए चंडीगढ़ के मेयर; 'सुप्रीम फैसले' के सहारे मिली जीत
Who is Kuldeep Kumar: कुलदीप कुमार चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत कर भी हार गए थे। आप के कुलदीप कुमार के पक्ष में पड़े 8 वोट निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवैध करार दिए गए थे, जिसके कारण बीजेपी का उम्मीदवार मनोज सोनकर विजेता घोषित कर दिए गए थे।
चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे AAP के कुलदीप कुमार (फोटो-AAP)
Who is Kuldeep Kumar: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली को सही पाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मेयर पद का विजेता घोषित कर दिया है। इस फैसले के साथ ही कुलदीप कुमार ने इतिहास रच दिया है और वो चंडीगढ़ के पहले AAP पार्टी से जीत हासिल करने वाले मेयर बन गए हैं। मेयर चुनाव में आप और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था।
जीत कर भी हार गए थे
कुलदीप कुमार चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत कर भी हार गए थे। आप के कुलदीप कुमार के पक्ष में पड़े 8 वोट निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवैध करार दिए गए थे, जिसके कारण बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर विजेता घोषित कर दिए गए थे।
वीडियो ने खोला राज
निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर आरोप लगा कि उन्होंने जानबूझकर कुलदीप कुमार के वोटों को अवैध करार दिया है। अनिल मसीह पर लगे आरोप तब सत्य होते प्रतीत होते हुए दिखे, जब इसका एक वीडियो सामने आया, जिसमें अनिल मसीह 8 मत पत्रों पर क्रॉस लगाते हुए दिखे। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।
'सुप्रीम फैसले' से मिली जीत
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और जब कोर्ट ने निर्वाचन अधिकारी के कारनामे वाले वीडियो देखे तो हैरान गई। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए अनिल मसीह को पेशी के लिए बुला लिया। जहां अनिल मसीह ने स्वीकार किया कि उन्होंने क्रॉस लगाए थे, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने 8 अवैध मतों को वैध बताते हुए रिकाउंटिंग करवाई। जिसके बाद कुलदीप कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने विजेता घोषित कर दिया।
कौन हैं कुलदीप कुमार
कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी से पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम के लिए पार्षद चुने गए हैं। जिसके बाद आप ने कुलदीप कुमार मेयर सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया था। कुलदीप कुमार के बारे में आप मुखिया केजरीवाल कहते हैं- "कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited