बोलने में बेबाक हैं कुंवर दानिश अलीः तेजी से BSP के अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में उभरे, पार्टी लाइन से परे रखते हैं रिश्ते

Who is Kunwar Danish Ali: पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च डेटा के मुताबिक, अली सक्रिय सांसद हैं, जो सदन में 98% मौजूदगी दर्ज करते हैं और राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक बहसों में हिस्सा लेते हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली। (फाइल)

Who is Kunwar Danish Ali: कुंवर दानिश अली...यह वही नाम है, जिसे लोकतंत्र के मंदिर (संसद) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बदनाम करना चाहा। सदन की गरिमा भूलते हुए वह एक मिनट के भीतर उन्हें करीब 11 गालियां देते चले गए। बिधूड़ी ने भरे सदन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद के लिए आपत्तिजनक और अभद्र भाषा इस्तेमाल किया। आइए, जानते हैं कि दानिश अली कौन हैं:

वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश (यूपी) के हापुड़ के रहने वाले हैं। फिलहाल 48 बरस के अली ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) से अपनी पढ़ाई की है। अपने छात्र जीवन से ही वह राजनीति में सक्रिय रहे थे। खासकर जिन मसलों और चीजों में वह यकीन रखते हैं, उन पर वह मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि जेएमआई में पढ़ाई के दौरान युवा जनता दल के साथ छात्र जनता दल के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल अली को जेडी(एस) की ओर ले गया था।

हालांकि, बसपा में जाने के बाद से अली ने अपना कब्जा जमा रखा है। ऐसी पार्टी में जहां पहला और आखिरी शब्द मायावती का ही होता है, वहां वह मुद्दों पर अपने मन की बात कहने के लिए जाने जाते हैं। चाहे वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हों या दिल्ली में...वह काफी तेजी से राष्ट्रीय राजनीति में बसपा के अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में उभरे हैं। कुछ समय के लिए अली ने लोकसभा में 10 सदस्यीय बसपा विधायक दल का नेतृत्व भी किया था।

पार्टी लाइनों से परे संबंधों के लिए जाने जाने वाले अली ने पिछले ही महीने विपक्षी गठजोड़ इंडिया की बैठक से पहले बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर हलचल मचा दी थी। चूंकि, बसपा 'इंडिया' ब्लॉक का हिस्सा नहीं है। बाद में अली ने साफ किया कि था यह दौरा निजी था। वह नीतीश को उनके छात्र नेता के दिनों से जानते हैं।

End Of Feed