CPIM New Secretary: कौन हैं एम ए बेबी, जो बने माकपा के नए महासचिव

CPIM New Secretary: केरल के पूर्व मंत्री एम. ए. बेबी को रविवार को माकपा का महासचिव चुना गया है। पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने इस पद के लिए ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धावले का समर्थन किया था।

MA Baby

माकपा के निवनिर्वाचित महासचिव एम ए बेबी (m.a.babyofficial)

CPIM New Secretary: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को नया महासचिव मिल गया है, सीताराम येचुरी के निधन के बाद से यह पोस्ट खाली था, जिसके बाद माकपा के 24वें अधिवेशन में एम ए बेबी के नाम पर मुहर लग गई है। एम ए बेबी, माकपा के नए महासचिव बन गए हैं। एम ए बेबी, माकपा के वरिष्ठ नेता हैं केरल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- क्या है पीएम मोदी की एक्ट ईस्ट पॉलिसी, जिससे बदला दिख रहा है अंतरराष्ट्रीय राजनीति का आधार, 10 प्वाइंट में समझिए

कौन हैं एम ए बेबी

  • मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के निवनिर्वाचित महासचिव एम ए बेबी स्कूली छात्र रहते हुए ही राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ गए थे।
  • वर्ष 1954 में केरल के प्रक्कुलम में पी एम अलेक्जेंडर और लिली अलेक्जेंडर के घर जन्मे बेबी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रक्कुलम प्राथमिक स्कूल और प्रक्कुलम एनएसएस हाई स्कूल से प्राप्त की।
  • राजनीति से बेबी का पहला परिचय ‘केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन’ में शामिल होने के बाद हुआ, जबकि उस समय वह स्कूली छात्र थे।
  • केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन का नाम बाद में ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) कर दिया गया था।
  • बेबी ने राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई के लिए एसएन कॉलेज, कोल्लम में दाखिला लिया, लेकिन वे कोर्स पूरा नहीं कर सके।
  • बेबी पूर्व में एसएफआई और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया में कई पदों पर रह चुके हैं।
  • माकपा नेता बेबी 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रहे और बाद में 2006 से 2016 तक दो कार्यकालों के लिए कुंदरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने।
  • उन्होंने 2006-2011 तक केरल के शिक्षा मंत्री के रूप में भी पदभार संभाला। बेबी 2012 से माकपा के निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं।
  • बेबी ने 2014 में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एन के प्रेमचंद्रन के खिलाफ कोल्लम से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।
  • बेबी के परिवार में उनकी पत्नी बेट्टी लुइस और बेटा अशोक बेट्टी नेल्सन हैं।

2012 से पोलित ब्यूरो के सदस्य

बेबी 2012 से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। पिछले साल सीताराम येचुरी के निधन के बाद पार्टी महासचिव का पद रिक्त हो गया था, जिसके बाद प्रकाश करात ने अंतरिम समन्वयक का पद संभाला। माकपा का 24वां अधिवेशन दो अप्रैल को शुरू हुआ था और रविवार को समाप्त होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited