Jan Suraaj Party: जानिए कौन हैं मनोज भारती जिनको प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष

Jan Suraaj Party Manoj Bharti: चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को 'जन सुराज पार्टी' के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित करने की घोषणा कर दी, जानिए कौन हैं मनोज भारती जिनको प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष

जानिए कौन हैं मनोज भारती

मुख्य बातें

  1. मनोज भारती को प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है
  2. मनोज भारती आईआईटी कानपुर से पासआउट हुए और आईआईटी दिल्ली से उन्‍होंने एमटेक की
  3. भारतीय विदेश सेवा में रहते हुए वह यूक्रेन, बेलारूस, तिमोर-लेस्ते और इंडोनेशिया में भारत के राजदूत थे
who is Jan Suraaj Party Manoj Bharti: प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को 'जन सुराज पार्टी' के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित करने की घोषणा की साथ ही मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, जानिए उनके बारे में वो कौन (who is Manoj Bharti) हैं बता दें कि खुद प्रशांत किशोर ने मनोज भारती के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि 'बिहार में हमारी पार्टी बन गई है हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हमें कोई पद नहीं चाहिए।
जन सुराज पार्टी के लांचिग के मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जब उन्होंने कहा कि वो पार्टी के नेता नहीं बनेंगे तो लोगों ने कहा कि उनके जैसा काबिल आदमी कहां मिलेगा तो खुद प्रशांत किशोर ने मनोज भारती के नाम का ऐलान किया और कहा मनोज भारती उनसे ज्यादा काबिल हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती मधुबनी के रहने वाले हैं

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताते हैं कि कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती मधुबनी के रहने वाले हैं पीके ने बताया कि मनोज भारती आईआईटी से पढ़े हैं, मनोज भारती यूपीएससी पास करके भारतीय विदेश सेवा के अफसर बने, बताते हैं कि मनोज भारती कई देशों में राजदूत रहे हैं और कई किताब भी लिख चुके हैं।
End Of Feed