मिजोरमः Ex-IPS लालदुहोमा के सिर सजा CM का ताज, कभी इंदिरा की देखते थे सुरक्षा, ऐसा रहा सियासी सफर

Who is Mizoram New CM Lalduhoma: लालदुहोमा ने पहली बार 1984 में कांग्रेस के टिकट पर मिजोरम विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार लालमिंगथंगा से 846 मतों के अंतर से हार गए। उसी साल उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा और निर्विरोध चुने गए।

Mizoram के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए लालदुहोमा। (फाइल)

Who is Mizoram New CM Lalduhoma: जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा (73 साल) मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार (आठ दिसंबर, 2023) को राजधानी आइजोल में उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लालदुहोमा के अलावा राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति लालदुहोमा ने कुछ और पार्टी नेताओं को भी मंत्री पद के लिए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। रोचक बात है कि वह सूबे के पहले गैर-कांग्र्सी और गैर-एमएनएफ सीएम हैं।

मंगलवार को जेडपीएम विधायक दल ने लालदुहोमा को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था। जेडपीएम मीडिया प्रकोष्ठ के महासचिव एड्डी जोसांगलियाना ने बताया था कि पार्टी के सलाहकार निकाय वैल उपा काउंसिल ने मंत्रिपरिषद के गठन का फैसला करने के लिए बुधवार को लालदुहोमा से मुलाकात की। आइए, जानते हैं लालदुहोमा के बारे में:

पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे लालदुहोमा ने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 वोट से हराया है। वैसे, दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले सांसद से लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री बनने की तरफ बढ़े लालदुहोमा का सियासी सफर बाधाओं से जूझते हुए बीता है। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा अधिकारी के तौर पर सेवा दे चुके हैं।

End Of Feed