नदाव लपिड अपने देश में भी उठा चुके हैं ये कदम,अब कश्मीर फाइल्स को बनाया निशाना, ऐसा है करियर
Who is Nadav Lapid : नदाव लपिड उन 250 इजरायली फिल्म निर्माताओं के एक समूह में भी शामिल थे, जिन्होंने शोमरोन (सामरिया/वेस्ट बैंक) फिल्म फंड के लॉन्च के विरोध में एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। उनका और सहयोगियों के मानना था कि यह फंड फिलिस्तिनियों के शोषण के लिए बनाया गया है।
- नदाव लपिड की 'पुलिसमैन' पहली फीचर फिल्म थी।
- भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी लपिड के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है।
- द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद भारत में लपिड का कड़ा विरोध हो रहा है।
The
नदाव लपिड इजरायली फिल्म मेकर हैं और उन्हें ज्यूरी का चेयरमैन बनाया गया था। भारत और इजरायल के मजबूत और ऐतिहासिक रिश्ते को देखते हुए लपिड के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनकी सोशल मीडिया से लेकर भारत के कई फिल्म मेकर ने आलोचना की है। मामला बढ़ता देख भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने सख्त बयान दिया है। गिलोन ने कहा है कि IFFI गोवा में समारोह के ज्यूरी के तौर पर बुलाने वाले भारतीय निमंत्रण का लैपिड ने 'गलत इस्तेमाल' किया है। साथ ही जो भरोसा उन पर जताया गया था, उसका भी उन्होंने अपमान किया।
संबंधित खबरें
शोमरोन फिल्म फंड से विवादों में आए थे लपिड
वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार लपिड उन 250 इजरायली फिल्म निर्माताओं के एक समूह में भी शामिल थे, जिन्होंने शोमरोन (सामरिया/वेस्ट बैंक) फिल्म फंड के लॉन्च के विरोध में एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। फिल्म निर्माताओं का मानना था कि कि फंड बनाने का सिर्फ एक लक्ष्य था कि इजरायली फिल्म निर्माताओं को "वित्तीय सहायता और पुरस्कार देकर वह कारोबर को सफेद कर सके।शोमरोन फिल्म फंड का आधिकारिक लक्ष्य वेस्ट बैंक ("यहूदिया और सामरिया") में रहने वाले यहूदियों को अनुदान देना था। साथ ही वेस्ट बैंक में इजरायली नागरिकों द्वारा बनाई गई फिल्मों के प्रोडक्शन को अनुदान देना था। ऐसे में लपिड और उनके सहयोगियों के मानना था कि यह फंड फिलिस्तिनियों के शोषण के लिए बनाया गया है।
नदाव लपिड की फिल्मी करियर
नदाव लपिड को ज्यूरी के चेयरमैन की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बावजूद उनका इस तरह का बयान, उनके फिल्मी कैरियर और उनके बारे में जाने की उत्सुकता बढ़ाता है। इजरायल के तेल अवीव में नदाव लपिड का जन्म 1975 में हुआ था। उन्होंनेने तेल अवीव यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की है। उन्होंने यरूशलम के फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल से डिग्री ली है। लपिड की चर्चित फिल्मों में पुलिसमैन, किंडरगार्टन टीचर शामिल हैं।
'पुलिसमैन' उनकी पहली फीचर फिल्म थी। जिसे साल 2011 में लोकार्नो में ज्यूरी पुरस्कार और BAFICI में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिल चुका है । उनके दूसरी फिल्म 'द किंडरगार्टन टीचर' को 20 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। नदव फिलहाल अपनी तीसरी फिल्म 'माइक्रो रॉबर्ट' पर काम कर रहे हैं। लपिड 2015 के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन लेपर्ड जूरी के सदस्य रह चुके है। वह 2016 के कान फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक जूरी के सदस्य थे और 71 वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म में 'आधिकारिक प्रतियोगिता' जूरी के सदस्य रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
सैफ अली खान हमले मामले में मुंबई कोर्ट में जमकर ड्रामा, हमलावर का केस लड़ने को लेकर भिड़े दो वकील, फिर ये फैसला हुआ
आज की ताजा खबर Live 20 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: अमेरिका में ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, पहला खो-खो पीएम मोदी ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को दी बधाई; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited