कौन है सुखवीर सिंह बादल पर हमला करने वाला, शिअद नेता ने इस शख्स पर लगाया आरोप
Sukhbir Singh Badal: आरोपी की पहचान नरेन सिंह चौरा के रूप में हुई है। उसने जैसे ही गोली चलाई, वहां मौजूद लोगों ने उस पर काबू पा लिया। लोगों ने चौरा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, बादल ने अपने ऊपर हमले के लिए कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा पर आरोप लगाया है।

स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को हमला हुआ।
Sukhbir Singh Badal: कौन है सुखवीर सिंह बादल पर हमला करने वाला, शिअद नेता ने इस शख्स पर लगाया आरोप अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बुधवार सुबह सेवा कर रहे शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ। स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक पूर्व आतंकी ने शिअद नेता पर गोली चला दी। हालांकि, वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। आरोपी की पहचान नरेन सिंह चौरा के रूप में हुई है। उसने जैसे ही गोली चलाई, वहां मौजूद लोगों ने उस पर काबू पा लिया। लोगों ने चौरा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, बादल ने अपने ऊपर हमले के लिए कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा पर आरोप लगाया है। हालांकि, रंधावा ने कहा कि 'मैंने आज तक चौड़ा की शक्ल भी नहीं देखी, मामले की जांच हो।'
सरकार की 100 फीसदी नाकामी है-पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष
इस घटना पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वैरिंग ने कहा कि 'मेरी राय में यह बहुत गलत है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। सुखबीर सिंह पर गोली चलना सरकार की 100 फीसदी नाकामी है। यह घटना बताती है कि पंजाब में कानून और व्यवस्था की हालत क्या हो गई है। गोली चलाने वाले को कठोर सजा मिलनी चाहिए। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। यही नहीं, इस घटना के लिए एसीपी को भी निलंबित किया जाना चाहिए। यह घटना कैसे हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए।'
वाहे गुरु हमारी रक्षा करते हैं-शिअद नेता
शिअद नेता बलविंदर सिंह भुंदर ने कहा कि यह वाहे गुरु की जगह है। वे हमारी सुरक्षा करते हैं। सेवा जारी रहेगी। उस सर्वशक्तिमान पर हमारा पूरा विश्वास है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बादल को जान से मारने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें- पंजाब: स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, सामने आया फायरिंग का वीडियो
एसजीपीसी घटना की जांच करेगा
वहीं एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, 'हम इस घटना की अपने स्रोतों से भी जांच करेंगे। हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंपा जा चुका है। गुरु राम दास ने सुखबिर सिंह बादल की जान बचाई। हम स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने जा रहे हैं।'
पता लगाएंगे कहीं बड़ी साजिश तो नहीं-पुलिस कमिश्नर
गोली चलने की इस घटना पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हमलावर को पकड़ा जा चुका है। इस मामले की जांच होगी। यह पता लगाया जाएगा कि घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। यह सुखबीर सिंह बादल की हत्या का प्रयास था लेकिन पुलिस की सतर्कता से उन्हें बचा लिया गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

'राहुल कानून तोड़ें और केस दर्ज न हो, वह कोई भगवान नहीं हैं, कांग्रेस नेता पर खूब बरसे बिहार BJP अध्यक्ष

तहव्वुर राणा पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार ने बनाई वकीलों की टीम, जानें कौन करेगा लीड, टीम में कौन-कौन शामिल

'हमने अपनी जगह छोड़कर किया गठबंधन...' कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इंडिया ब्लॉक के बिखराव पर कही ये बात

ED ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे, PMLA अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई

'बिखरा दिख रहा है INDIA गठबंधन, कोई भी पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है जितनी BJP है...' चिदंबरम ने विपक्षी एकता पर उठाए सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited