होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

बिहार की बेटी, राजस्थान की कड़क ऑफिसर; कौन हैं CISF चीफ बनने वाली पहली महिला

Who is IPS Neena Singh : नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला प्रमुख बनीं। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली नीना राजस्थान कैडर की आईपीएस ऑफिसर हैं। वर्तमान में वो CISF की एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। उन्होंने सीबीआई में भी काम किया है।

Who is Neena SinghWho is Neena SinghWho is Neena Singh

कौन हैं नीना सिंह?

Neena Singh Profile: बिहार की बेटी और राजस्थान की कड़क ऑफिसर नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कमान सौंपी गई है। वो सीआईएसएफ की पहली महिला प्रमुख हैं। नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक (ADG) हैं। सीआईएसएफ के पास पूरे देश में हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, सरकारी भवनों और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

सीआईएसएफ प्रमुख बनने वाली पहली महिला

नीना सिंह को मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं। वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह इस साल 31 अगस्त को शीलवर्धन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई, 2024 तक यानी सेवानिवृत्ति की तारीख तक, सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नीना सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

हाईली क्वालिफाइड हैं बिहार की बेटी नीना सिंह

नीना सिंह का मूलरूप से नाता बिहार से है और वो राजस्थान की कड़क ऑफिसर मानी जाती हैं। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली नीना सिंह एक हाईली क्लालिफाइड महिला हैं, जिन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के ही आईएएस अधिकारी हैं।

End Of Feed