बिहार की बेटी, राजस्थान की कड़क ऑफिसर; कौन हैं CISF चीफ बनने वाली पहली महिला
Who is IPS Neena Singh : नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला प्रमुख बनीं। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली नीना राजस्थान कैडर की आईपीएस ऑफिसर हैं। वर्तमान में वो CISF की एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। उन्होंने सीबीआई में भी काम किया है।
कौन हैं नीना सिंह?
Neena Singh Profile: बिहार की बेटी और राजस्थान की कड़क ऑफिसर नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कमान सौंपी गई है। वो सीआईएसएफ की पहली महिला प्रमुख हैं। नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक (ADG) हैं। सीआईएसएफ के पास पूरे देश में हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, सरकारी भवनों और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
सीआईएसएफ प्रमुख बनने वाली पहली महिला
नीना सिंह को मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं। वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह इस साल 31 अगस्त को शीलवर्धन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई, 2024 तक यानी सेवानिवृत्ति की तारीख तक, सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नीना सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
हाईली क्वालिफाइड हैं बिहार की बेटी नीना सिंह
नीना सिंह का मूलरूप से नाता बिहार से है और वो राजस्थान की कड़क ऑफिसर मानी जाती हैं। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली नीना सिंह एक हाईली क्लालिफाइड महिला हैं, जिन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के ही आईएएस अधिकारी हैं।
1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर को मिली कमान
राजस्थान पुलिस महकमे की सीनियर अधिकारी नीना सिंह 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। नीना सिर्फ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल CISF ही नहीं, बल्कि वो राजस्थान पुलिस में भी डीजी पद पाने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। नीना सिंह ने इसके पहले केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI में भी काम किया है।
घोटालों की जांच में शामिल रहीं नीना सिंह
केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI में रहते हुए नीना सिंह ने भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड, आर्थिक अपराधों और कई अन्य हाई-प्रोफाइल केसों को संभाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार नीरव मोदी और पीएनबी घोटाला सहित महत्वपूर्ण मामलों की जांच का हिस्सा रही हैं। प्रशासनिक सेवा में अपने काम का लोहा मनवाने वाली नीना लिंह को लेखन में काफी दिलचस्पी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited