Who is New CDS: कौन हैं रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, आतंक विरोधी अभियानों का है लंबा अनुभव

Lt General Anil Chauhan: 18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। सेना में लगभग 40 सालों तक अपनी सेवाएं देने के बाद चौहान पिछले साल ही सेवानिवृत्त हुए थे। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। मई 2021 में सेवानिवृत्त होने से पहले पूर्वी सेना कमान के प्रमुख थे।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस। (File Photo)

मुख्य बातें

  1. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस
  2. देश के दूसरे सीडीएस होंगे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
  3. जनरल बिपित रावत के निधन के बाद से खाली पड़ा था सीडीएस का पद

Lt General Anil Chauhan: सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के करीब 9 महीने बाद सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीडीएस के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में काम करेंगे। उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों का काफी अनुभव है। साथ ही उन्होंने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी काम किया हुआ है।

संबंधित खबरें

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed