PM Modi Private Secretary: कौन हैं निधि तिवारी, जो बनी हैं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी

PM Modi Private Secretary: सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि निधि तिवारी को पीएम मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया जा रहा है। निधि तिवारी पहले भी पीएम ऑफिस में ही तैनात थीं।

PM Modi Private Secretary.

पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी

PM Modi Private Secretary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर निधि तिवारी का चुनाव किया गया है। सरकार की ओर से जारी किए एक आदेश के अनुसार आईएफएस निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया। आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें- Mann ki Baat में पीएम मोदी ने याद किया बचपन, बच्चों को दिया प्रेरणादायक मंत्र; बोले- गर्मियों की छुट्टी में निखारे अपना टैलेंट

कौन हैं निधि तिवारी (Who is Nidhi Tiwari)

निधि तिवारी इससे पहले भी पीएम ऑफिस में ही काम कर रही थी। निधि तिवारी पीएमओ में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं। तिवारी नवंबर 2022 से पीएमओ में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव थीं।

  • निधि तिवारी ने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी।
  • निधि तिवारी वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं - जो 2014 से प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है।
  • 2016 में, उन्हें सर्वश्रेष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु होने के लिए राजदूत बिमल सान्याल मेमोरियल मेडल और सर्वश्रेष्ठ शोध प्रबंध के लिए मेडल दिया गया था।
  • निधि तिवारी 6 जनवरी, 2023 से प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वह 2022 में पीएमओ में अवर सचिव के रूप में शामिल हुईं।
  • विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान तिवारी ने निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में काम किया। तिवारी ने पीएमओ में तीन साल से अधिक समय तक काम किया है।
  • 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पहले, वह वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के पद पर कार्यरत थीं और अपनी नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी भी करती थीं।

निधि तिवारी के लिए बड़ी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में, निधि तिवारी महत्वपूर्ण प्रशासनिक और कूटनीतिक कार्यों को संभालने, नीति समन्वय में सहायता करने और पीएमओ और विभिन्न मंत्रालयों के बीच संचार को सुविधाजनक बनाने के लिए जिम्मेदार होंगी। उनकी नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है, जब भारत अपनी कूटनीतिक पहुंच को मजबूत कर रहा है और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं में शामिल हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि विदेश मामलों में उनका अनुभव उच्च स्तरीय जुड़ाव और नीतिगत निर्णयों को आकार देने में मूल्यवान होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited