कौन है PAK आर्मी की मेजर सामिया रहमान, Seema Haider से क्यों जुड़ रहे इसके तार? हर सवाल का जानिए जवाब

Seema Haider Case: सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि सीमा हैदर का असली नाम सामिया रहमान है और वह पाकिस्तानी सेना में मेजर के पद पर तैनात है। आइए जानते हैं सीमा हैदर और सामिया के बीच कनेक्शन क्या है और यह पूरा मामला पुलिस के पास कब पहुंचा।

Seema Haider Sachin Love Story
Seema Haider Case: पाकिस्तान से अपना प्यार पाने के लिए चार देशों के बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई सीमा हैदर की कहानी काफी दिलचस्प है। जैसे-जैसे यह केस चर्चा में आ रहा है, नए-नए एंगल भी निकल कर सामने आ रहे हैं। कोई सीमा हैदर को ISI एजेंट बता रहा है तो कोई उसे पाकिस्तानी सेना का मेजर बता रहा है।
फिलहाज यूपी एटीएस ने सीमा को ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर से हिरासत में लिया है। सीमा के साथ उसके पति सचिन और उसके चार बच्चों को भी डिटेन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एटीएस सीमा हैदर और सचिन से किसी सीक्रेट जगह पर पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर के इस केस के बीच एक और नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह पाकिस्तान आर्मी में मेजर सामिया रहमान का। कहा जा रहा है कि सीमा हैदर का असली नाम सामिया रहमान है और वह पाकिस्तानी सेना में अधिकारी है। सच क्या है, यह तो जांच में पता चलेगा। आइए जानते हैं सीमा हैदर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के जाल में कैसे फंसी? सामिया रहमान कौन है? और सीमा हैदर व सामिया के बीच क्या कनेक्शन है...

पहले जानिए पूरी कहानी

पाकिस्तानी की रहने वाली सीमा को 2019 में ऑनलाइन पबजी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया था। हालांकि, दोनों के प्यार के बीच भारत और पाकिस्तान की सरहद खिंची हुई थी। ऐसे में सीमा हैदर ने शारजहां से भारत का सफर शुरू किया। वह नेपाल के रास्ते भारत पहुंची और सचिन के साथ रहने लगी।
End Of Feed