पंकज कुमार सिंह कौन हैं? जिन्होंने संभाला डिप्टी NSA का पद, बने अजित डोवाल के जूनियर, देखें Video

तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी पंकज सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया गया है। वे अजित डोवाल के जूनियर बनाए गए हैं। जानिए हैं कौन।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल को एक तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी का साथ मिल गया है। केंद्र सरकार से 17 जनवरी को बड़ा फैसला करते हुए बीएसएफ के रिटायर महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को देश का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। सरकार ने आईपीएस अधिकारी पंकज सिंह कॉन्टैक्ट पर बेस यह पद दो साल के लिए दिया है। अगर जरुरत पड़ी तो इनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है।

संबंधित खबरें

कौन हैं पंकज कुमार सिंह?

संबंधित खबरें

पंकज सिंह अजित डोवाल के जूनियर बनाए गए हैं। पंकज सिंह 31 दिसंबर 2022 को बीएसएफ के महानिदेशक पद पर नियुक्त किए गए हैं। वे राजस्थान कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। उनके पास आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए के अलावा एलएलबी और एमफिल की डिग्री भी है। डिप्टी एनएसए के पद उनकी नियुक्ति 14 जनवरी से मान्य हो चुकी है। पंकज कुमार सिंह का जन्म 1962 में लखनऊ में हुआ था। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं। लेकिन उनकी कर्मभूमि राजस्थान रही है। क्योंकि वे राजस्थान कैडर के अधिकारी रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed