कौन हैं कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह? जिन्होंने राम मंदिर के लिए पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

Who Is Pratibha Singh: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी, कांग्रेस नेता और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी की प्रशंसा की है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। कांग्रेस ने समारोह के निमंत्रण को ठुकरा दिया है।

कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिव्य और भव्य आयोजन का इंतजार पूरे देश को है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देश में सियासत में एक बार फिर उबाल आ गई है। कांग्रेस ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। कांग्रेस नेताओं ने विधिवत ऐलान कर कहा है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे क्योंकि यह भाजपा का इवेंट है। हालांकि कुछ कांग्रेसी नेता ऐसे भी हैं जो राम मंदिर पर खुलकर भाजपा की तारीफ कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस आलाकमान के शामिल नहीं होने के फैसले के कुछ दिन बाद पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सामने आए एक वीडियो में सिंह को यह कहते सुना जा सकता है, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राम मंदिर निर्माण की पहल वास्तव में सराहनीय है।'

कौन हैं प्रतिभा सिंह, जानें उनके बयान के सियासी मायने

प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं। वीरभद्र सिंह, जो छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वो उनकी विधवा हैं। साल 1985 में प्रतिभा सिंह की शादी वीरभद्र सिंह से हुई थी। वो उनकी दूसरी पत्नी हैं, पहली शादी से हुई बेटी अभिलाषा कुमारी ने बतौर जज गुजरात में काम किया है। वहीं वीरेंद्र और प्रतिभा के बेटे विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।

End Of Feed