एक मिनट में 11 गालियां...नई संसद में यूं रमेश बिधूड़ी ने जहर उगल BJP की पिटाई भद्द, 'ढीली जुबान' के लिए पहले से बदनाम

Who is Ramesh Bidhuri: लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए शुक्रवार (22 सितंबर, 2023) को भाजपा ने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल के लिए दक्षिण दिल्ली के सांसद से जवाब मांगा।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी। (फाइल)

Who is Ramesh Bidhuri: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी की जुबान फिर से फिसली है। उन्होंने इस बार देश की नई संसद में जहर उगला। ऐसा करते हुए उन्होंने न सिर्फ सदन के विशेष सत्र की गरिमा पर दाग लगाया बल्कि भाजपा की बुरी तरह भद्द पिटाई। हालांकि, विवादों और आपत्तिजनक टिप्पणियों से उनका काफी पुराना नाता है। वे इन चीजों के लिए काफी लंबे समय से बदनाम रहे हैं। आइए, जानते हैं कि रमेश बिधूड़ी कौन हैं?:

62 साल के बिधूड़ी मूल रूप से दिल्ली के हैं। दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में उन्हें कई लोग बाहुबली के तौर पर देखते हैं। दो बार सांसद और तीन बार दिल्ली के विधायक रह चुके बिधूड़ी का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से दशकों से नाता रहा है।

अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस को एक बीजेपी नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बिधूड़ी का परिवार भी संघ से इमरजेंसी (आपातकाल) के समय से जुड़ा है। दक्षिणी दिल्ली में उनकी फैमिली ने आरएसएस की जड़े मजबूत करने में अहम योगदान अदा किया है।

बचपन में वह अपने घर के नजदीक लगने वाली शाखा में जाया करते थे। कॉलेज के दिनों में आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े। आगे 1983 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कार्यकारी परिषद के साथ शहीद भगत सिंह कॉलेज के सेंट्रल काउंसलर भी चुने गए।

End Of Feed