कौन हैं रामपाल कश्यप, जिन्हें पीएम मोदी ने 'डांटकर' खुद अपने हाथों से पहनाया जूता; देखिए वीडियो
रामपाल कश्यप ने एक कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन जाते वो जूते नहीं पहनेंगे। यही नहीं जूते भी वो तब पहनेंगे जब पीएम मोदी से मिलेंगे। इस कसम के 14 साल हो चुके हैं। आज जब पीएम मोदी हरियाणा पहुंचे तब उनकी मुलाकात रामपाल कश्यप से हुई।

रामपाल कश्यप को जूता पहनाते हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी आज हरियाणा के दौरे पर थे। यहां जब रामपाल कश्यप उनसे मिलने पहुंचे तो खुद पीएम मोदी चौंक गए। पीएम रामपाल कश्यप की कहानी जानने के बाद हैरान दिखे। इस दौरान पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप को हल्की सी डांट भी पिलाई। पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप को खुद अपने हाथों से जूते भी पहनाए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ये रामपाल कश्यप हैं कौन, जिन्हें पीएम मोदी अपने हाथों से जूते पहना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने दिखाई हिसार से अयोध्या की फ्लाइट को हरी झंडी, बोले- 'अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठेगा'
कौन हैं रामपाल कश्यप
दरअसल रामपाल कश्यप ने एक कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन जाते वो जूते नहीं पहनेंगे। रामपाल कश्यप ने साल 2009 में संकल्प लिया था। यही नहीं जूते भी वो तब पहनेंगे जब पीएम मोदी से मिलेंगे। इस कसम के 14 साल हो चुके हैं। आज जब पीएम मोदी हरियाणा पहुंचे तब उनकी मुलाकात रामपाल कश्यप से हुई। तब उन्हें रामपाल कश्यप की कहानी पता चली और उन्होंने रामपाल कश्यप से मुलाकात कर खुद अपने हाथों से जूता पहनाया।
देखिए वीडियो
1.22 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी रामपाल कश्यप से मिलते हैं। इस मुलाकात के दौरान रामपाल प्रधानमंत्री को बताते हैं कि मैंने 14 साल से जूता नहीं पहना है, मैंने प्रण लिया था कि आपके सामने ही जूता पहनूंगा। इसके बाद पीएम मोदी रामपाल कश्यप से कहते हैं कि आज मैं आपको जूते पहना रहा हूं, लेकिन बाद में फिर ऐसा नहीं करना। आपको काम करना चाहिए, अपने आप को कष्ट क्यों दे रहे हो। इसके बाद पीएम मोदी रामपाल को जूते भेंट करते हैं और पूछते हैं कि जूता फिट आ गया? प्रधानमंत्री मोदी रामपाल कश्यप से कहते हैं कि आप जूते पहनते रहना। जिसके जवाब में वह पीएम मोदी से कहते हैं कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे आपके दर्शन हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में पीएम मोदी उनकी पीठ थपथपाते हैं।
क्या बोली पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

पहलगाम आतंकी हमले का असर; वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटे हिंदुस्तानी

'भारत कभी भी पड़ोसियों को नहीं पहुंचाता नुकसान, पर कोई बुराई पर उतर आए तो...'; पहलगाम हमले पर बोले मोहन भागवत

PAK से तनातनी के बीच बंकरों की हो रही सफाई, ग्रामीण बोले- आतंकियों के आकाओं के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई

बिहार के कटिहार में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस थाने पर किया हमला; पांच पुलिसकर्मी घायल

तहव्वुर राणा से मुंबई पुलिस ने आठ घंटे तक की पूछताछ; जानिए आतंकी ने सवालों के क्या जवाब दिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited