होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कौन हैं समष्टि गुब्बी और उन्होंने ऐसा क्या किया, जिसकी पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कर दी तारीफ

Who is Samashti Gubbi: कर्नाटक की समष्टि गुब्बी ने बताया कि जब पीएम मोदी ने मेरी कोशिशों की सराहना की तो यह मेरे लिए खुशी का पल था। मैं पिछले कई सालों से संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हूं। क्या आप जानते हैं कि आखिर गुब्बी कौन हैं और प्रधानमंत्री ने मन की बात में उनका जिक्र क्यों किया?

Who is Samashti GubbiWho is Samashti GubbiWho is Samashti Gubbi

पीएम मोदी ने समष्टि गुब्बी की तारीफ की।

Mann Ki Baat: क्या आप जानते हैं कि समष्टि गुब्बी आखिर कौन हैं, जिनका सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में की। क्या आप ये जानते हैं कि आखिर गुब्बी ने ऐसा किया क्या है, जो पीएम मोदी उनकी तारीफ कर रहे हैं। आपको बताते हैं कि बेंगलुरु की समष्टि की किन कोशिशों के लिए उनकी चर्चा हो रही है। पीएम ने उनकी तारीफ की तो उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी।

समष्टि गुब्बी ने संस्कृत भाषा के लिए की अनोखी कोशिश

संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए तीन साल से अधिक समय से कड़ी मेहनत कर रहीं बेंगलुरु की समष्टि गुब्बी की ये कोशिशें रविवार को रंग लायीं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में संस्कृत को बोलचाल की भाषा बनाने के गुब्बी के प्रयासों का उल्लेख किया। संस्कृत के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि इस भाषा ने प्राचीन भारतीय ज्ञान और विज्ञान की प्रगति में बड़ी भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि आजकल ऐसा ही एक प्रयास बेंगलुरु में कई लोग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने समष्टि गुब्बी की तारीफ में क्या कुछ कहा?

पीएम मोदी ने कहा, 'बेंगलुरु में एक पार्क है- कब्बन पार्क। इस पार्क में यहां के लोगों ने एक नयी परंपरा की शुरुआत की है। यहां हफ्ते में एक दिन, हर रविवार को बच्चे, युवा और बुजुर्ग आपस में संस्कृत में बात करते हैं।' उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, यहां वाद-विवाद के कई सत्र भी संस्कृत में ही आयोजित किए जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस पहल का नाम ‘संस्कृत वीकेंड’ है। समष्टि गुब्बी जी ने एक वेबसाइट के जरिए इसकी शुरुआत की। कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया यह प्रयास बेंगलुरुवासियों के बीच देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो गया है।' उन्होंने कहा कि अगर हम सब इस तरह के प्रयास से जुड़ें तो हमें विश्व की इतनी प्राचीन और वैज्ञानिक भाषा से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

End Of Feed