राजद के मंत्री से लेकर BJP के प्रदेश अध्यक्ष तक... कौन हैं सम्राट चौधरी? जो बनेंगे बिहार के नए 'डिप्टी सीएम'

Samrat Chaudhary Profile: भाजपा प्रदेश प्रभारी विदेश तावड़े ने बताया कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।

सम्राट चौधरी

Samrat Chaudhary Profile: बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जदयू को समर्थन देने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से डिप्टी सीएम पद के चेहरे भी तय कर दिए गए हैं। भाजपा प्रदेश प्रभारी विदेश तावड़े ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी ने एक मत से जदयू को समर्थन देने का प्रस्ताव पास किया। बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।

भारतीय जनपा पार्टी की ओर से इस औपचारिक ऐलान के साथ ही यह भी तय हो गया है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे। बता दें, पहले ही खबरें सामने आई थीं कि जदयू और भाजपा के बीच डील इसी बात पर तय हुई है कि नीतीश कुमार सीएम और भाजपा के दो डिप्टी सीएम होंगे। तो आइए जानते हैं कौन हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जिन्हें चुना गया विधायक दल का नेता...

शकुनी चौधरी के बेटे हैं सम्राट चौधरी

बिहार के नए डिप्टी सीएम बनने जा रहे सम्राट चौधरी की राजनीतिक विरासत काफी सम्रद्ध है। 53 साल के सम्राट शकुनी चौधरी के बेटे हैं, जो समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। बता दें, शकुनी चौधरी का नाम कुशवाहा समाज के बड़े नेताओं में शुमार रहा है, वह खुद भी विधायक और सांसद रहे हैं। मूल जिले मुंगेर से आने वाले सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 में हुआ था।

End Of Feed