कौन है TMC का शेख शाहजहां? ममता का करीबी, जिसके गुर्गों पर है ED अफसरों पर हमले का आरोप

who is Sheikh Shahjahan: आइए जानते हैं कौन है शेख शाहजहां? टीएमसी और ममता बनर्जी से उसका लेनादेना क्या है? राशन घोटाले में उसका नाम कैसे आया? हमले के बाद ईडी अधिकारियों ने क्या एक्शन लिया है?

कौन है शेख शाहजहां?

Who is Sheikh Shahjahan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शुक्रवार को राशन घोटाले की जांच करने पश्चिम बंगाल के 24 परगना पहुंची थी। जैसे ही अधिकारियों की टीम यहां के संदेशखाली पहुंची तो बड़ी संख्या में टीएमसी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। नारेबाजी हुई और इसके बाद अधिकारियों पर हमला कर दिया गया। इसमें तीन अधिकारी घायल हो गए। इतना ही नहीं ईडी अधिकारियों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

अब इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां का नाम सामने आ रहा है। दरअसल, ईडी की टीम शाहजहां के यहां ही रेड डालने पहुंची थी, लेकिन उससे पहले ही शाहजहां के गुर्गों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया। ईडी अधिकारियों का आरोप है कि कथित राशन घोटलो में शेख शाहजहां भी संलिप्त है। आइए जानते हैं कौन है शेख शाहजहां? टीएमसी और ममता बनर्जी से उसका लेनादेना क्या है? राशन घोटाले में उसका नाम कैसे आया? हमले के बाद ईडी अधिकारियों ने क्या एक्शन लिया है?

पहले जानिए हुआ क्या था?

जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी शेख शाहजहां के यहां छापेमारी के लिए उसके आवास पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने दरवाजा खुलवाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान कथित तौर पर शेख शाहजहां के समर्थक वहां पहुंच गए और अधिकारियों और सुरक्षा बलों को घेरकर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमले के बाद ईडी अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

End Of Feed