कौन है शुभनीत सिंह, सिर्फ कनाडाई सिंगर या फिर खालिस्तान समर्थक? विवादों के बाद भारत टूर कैंसिल

Who Is Shubneet Singh: शुभ विवादों में तब आए, जब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर भारत का एक विकृत नक्शा शेयर किया था, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों को स्पष्ट रूप से हटा दिया गया था।

कनाडा के मशहूर पंजाबी गायक शुभजित सिंह का भारत टूर कैंसिल (फोटो-shubhworldwide)

Who Is Shubneet Singh: शुभनीत सिंह कनाडा में एक पंजाबी सिंगर या रैपर की पहचान रखते हैं। 26 साल का यह लड़का आजकल काफी सूर्खियों में है। भारत-कनाडा के बीच तनाव वाले माहौल में शुभनीत को झटके पर झटका लग रहा है। शुभनीत का भारत टूर कैंसिल हो चुका है और यहां उसका जमकर विरोध हो रहा है।

शुभ नाम से पहचान

कनाडा के पंजाबी गायक शुभनीत सिंह, जिसे स्टेज की दुनिया में शुभ नाम से भी जाना जाता है। हाल के दिनों में उन्होंने ऐसी टिप्पणी की है, जिसे लेकर भारत में हंगामा मचा, विरोध हुआ और अब उनका पूरे भारत में होने वाला कार्यक्रम कैंसिल हो चुका है।

End Of Feed