कौन है सूचना सेठ? AI एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और CEO... जो बनी अपने ही 4 साल के बेटे की हत्यारिन
Who is Suchana Seth: सूचना सेठ ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रो फिजिक्स और प्लाज्मा फिजिक्स की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उसने फिजिक्स में ही अपना मास्टर्स भी किया है। एआई और डेटा साइंस की फील्ड में उसे 12 साल से ज्यादा का अनुभव है।
सूचना सेठ
Who is Suchana Seth: गोवा पुलिस ने एक महिला को अपने 4 साल के बेटे के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी बीते सोमवार को हुई, जब आरोपी महिला गोवा से टैक्सी लेकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग जा रही थी। पुलिस ने महिला के पास एक बैग से बेटे का शव भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि महिला गोवा से कर्नाटक बेटे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए आई थी। पुलिस का कहना है कि अभी तक हत्या की वजह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने महिला की पहचान 39 वर्षीय सूचना सेठ के रूप में की है। हालांकि, जब पुलिस ने महिला के बारे में और जानकारी इकट्ठा की तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला बेंगलुरू स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप कंपनी की सीईओ और संस्थापक है।
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर बेटे की फोटो के साथ आखिरी पोस्ट...,खून की प्यासी मां ने पहले ही जाहिर किए थे मंसूबे!
कौन है सूचना सेठ
सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उसने 2020 में द माइंडफुल एआई लैब नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की स्थापना की थी, वह इस कंपनी की सीईओ भी है। 2021 में एआई एथिक्स की 1000 सबसे मेछावी महिलाओं में भी सूचना का नाम शामिल रहा है। महिला एआई एक्सपर्ट और डाटा साइंटिस्ट भी है। इसके अलावा वह हावर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित प्रतिस्थानों में फेलो भी रह चुकी है।
डेटा साइंट में 12 साल से ज्यादा अनुभव
चार साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रो फिजिक्स और प्लाज्मा फिजिक्स की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उसने फिजिक्स में ही अपना मास्टर्स भी किया है। एआई और डेटा साइंस की फील्ड में उसे 12 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह बर्कमैन क्लेन सेंटर, बोस्टर, मैसाचुसेट्स जैसी जगहों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम कर चुकी है। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उनके पास संस्कृत में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है और उन्होंने पाठ्यक्रम में पहला स्थान हासिल किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited