कौन हैं उद्धव की शिवसेना के वो नेता जो दाऊद के सहयोगी संग कर रहे थे पार्टी? अब SIT करेगी जांच

Who is Sudhakar Badgujar: महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत ने नई ओर करवट ले ली है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सलीम कुत्ता के साथ उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुधाकर बडगुजर पार्टी कर रहे थे। इस मामले में एसआईटी जांच की घोषणा कर दी गई है।

Sudhakar Badgujar Salim Kutta

सलीम कुत्ता के साथ पार्टी कर रहे थे सुधाकर बडगुजर।

तस्वीर साभार : भाषा
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक डांस पार्टी से जुड़े मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की शुक्रवार को घोषणा की। इस डांस पार्टी में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी व 1993 के मुंबई बम विस्फोट का दोषी सलीम कुत्ता और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता कथित तौर पर एक साथ मौजूद थे।

सलीम कुत्ता संग नजर आए सुधाकर बडगुजर!

शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुधाकर बडगुजर ने नासिक में मीडिया को संबोधित करते हुए आरोपों को खारिज कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे ने यहां विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) की नासिक शहर इकाई के प्रमुख बडगुजर और सलीम कुत्ता साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। राणे ने कहा, 'मेरे पास इस पार्टी का एक वीडियो भी है। सलीम कुत्ता पैरोल पर बाहर है और उद्धव ठाकरे की पार्टी के एक नेता के साथ पार्टी कर रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।'

मंत्री दादाजी भुसे ने की कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के नेता और मंत्री दादाजी भुसे ने बडगुजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है वहीं भाजपा के विधायक आशीष शेलार ने कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और बडगुजर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

शिवसेना नेता ने वीडियो को लेकर पेश की सफाई

बडगुजर ने मीडिया से कहा कि राणे ने जिस वीडियो का हवाला दिया है, वह फर्जी हो सकता है। उन्होंने कहा, 'सलीम कुत्ता से मेरा कभी कोई संबंध नहीं रहा। राजनीतिक मकसद से मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। मेरा उसके (सलीम कुत्ता) साथ कोई संबंध न था और न ही वर्तमान में है। हम जीवन में कभी मिले हों तो मुझे यह भी याद नहीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited