Himachal Pradesh: बस कंडक्टर के बेटे हैं Sukhwinder Singh Sukhu, कभी चलाते थे दूध की दुकान; 'वीरभद्र अवरोध' को किया पार
Who is Sukhwinder Singh Sukhu: सुक्खू के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी कमलेश गृहणी हैं, जबकि दोनों की दो बेटियां हैं और वे दिल्ली में पढ़ाई करती हैं।
Who is
58 साल के कांग्रेस के सीनियर नेता नदौन से विधायक हैं। उन्हें पार्टी दिग्गज दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह का आलोचक माना जाता था, जिन्होंने पांच दशक से अधिक समय तक हिमाचल की पॉलिटिक्स पर दबदबा कायम रखा था। सिंह की करिश्माई मौजूदगी के बिना इस राज्य में पार्टी की पहली जीत के साथ सुक्खू को इस शीर्ष पद पर विराजमान करना यह स्पष्ट करता है कि पार्टी आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
हमीरपुर जिले के नदौन के तहत आने वाले Bhavarna गांव में 27 मार्च, 1964 को जन्में सुक्खू साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं। ऐसा बताया जाता है कि सुक्खू ने एक छात्र के नाते अपनी आय के पूरक के लिए कई नौकरियां की थीं। वह किसी समय छोटा शिमला इलाके में दूध की दुकान चलाते थे, जबकि उनके पिता रसिल सिंह सड़क परिवहन निगम में बस कंडक्टर थे। कांग्रेस से चार बार के विधायक सुक्खू छात्र राजनीति से उभरकर पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे।
वह कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेन्ट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की राज्य इकाई के महासचिव थे, जबकि पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमए और एलएलबी की थी। जमीनी स्तर पर काम करते हुए वह दो बार शिमला नगर निगम के पार्षद भी चुने गए।
एनएसयूआई से सियासी करिअर का आगाज करने वाले सुक्खू संगठन में कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने 2003 में नादौन से पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और 2007 में सीट बरकरार रखी लेकिन 2012 में वह चुनाव हार गए थे।
साल 2013 में वह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने और 2019 तक इस पद पर रहे। उन्होंने पहली बार हमीरपुर जिले की नदौन विस सीट से चुनाव जीता। फिर वर्ष 2007 में भी वहीं से निर्वाचित हुए। हालांकि, आगे साल 2012 के विस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वैसे, 2017 और 2022 के विस चुनाव में उन्होंने फिर जीत हासिल की। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited