कौन है वो मंत्री जो बन रहा है गौतम अडानी का मददगार, कांग्रेस ने किया सवाल

संसद में कांग्रेस ने गौतम अडानी के खिलाफ कांग्रेस ने जेपीसी की मांग की तो सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया। अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार के एक मंत्री पर सवाल खड़ा किया है कि आखिर वो कौन हैं जो अडानी को डूबने से बचा रहे हैं।

जयराम रमेश, कांग्रेस के कद्दावर नेता

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह को जबरदस्त झटका लगा। उतार- चढ़ाव के बीच गौतम अडानी ने एफपीओ वापस लेने का जब ऐलान किया तो साफ कर दिया कि निवेशकों का हित उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और उसके साथ किसी तरह का समझौता नहीं है, हालांकि इस पूरे मामले की कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने जेपीसी जांच की मांग संसद में की। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया कि किसी व्यक्तिगत शख्स के खिलाफ जेपीसी जांच कराने का प्रावधान नहीं है। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता ने पूछा कि आखिर वो कौन केंद्रीय मंत्री जिन्होंने गौतम अडानी को बचाने के लिए पांच से छह बिजनेसमैन को गौतम अडानी समूह में निवेश करने का अनुरोध किया था।

कांग्रेस ने किए तीखे सवाल

कांग्रेस ने सवाल किया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर गोते लगा रहे थे तो क्या उस वक्त उन्हें बचाने के लिए एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को उनके फर्म में निवेश के आदेश दिए गए थे। जयराम रमेश ने कहा कि अडानी के शेयर के मार्केट प्राइस में इशू प्राइस की तुलना में गिरावट के बाद भी एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनीस एसबीआई एंप्लाई पेंशन फंड ने निवेश किया। उन्होंने पूछा कि क्या एलआईसी और एसबीआई को करोड़ों भारतीय निवेशकों के हितों की कीमत पर अडानी समूह को बचाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि देश में इस हम अडानी के कौन हैं सिरीज चल रही है।

End Of Feed