कौन है ये हसीन पुलिस वाली नैना कंवल, क्यों गई जेल? भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आई थी नजर
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आईं नैना कंवल (Naina Kanwal) इन दिनों मुश्किल में हैं। वह इंटरनेश्नल रेसलर रही हैं। सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और खूबसूरती से सुर्खियां बंटोरती रही हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और खूबसूरती से सुर्खियां बंटोरने वाली इंटरनेश्नल रेसलर नैना कंवल ((Naina Kanwal)) मुश्किलों में हैं। उन्हें जेल भेजा जा चुका है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आईं नैना पर आर्म्स एक्ट और किडनैपिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। ये मामला हम आपको बताएं उससे पहले जान लीजिए नैना कंवल हैं कौन।
कौन हैं नैना कंवल (Who is Naina Kanwal )?
हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली नैना कंवल इंटरनेश्ल स्तर की रेसलर हैं। नैना कंवल ने अपनी मेहनत से खेल की दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल किया। वो एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।उन्हें 6 बार भारत केसरी और 7 बार हरियाणा केसरी के सम्मान से नवाजा जा चुका है। नैना को लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। उनके फिटनेस वीडियो हों या उनकी खूबसूरती। नैना के दीवानों की संख्या लाखों में है। जब नैना को अपने गृह राज्य हरियाणा में नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने राजस्थान का रुख किया। जहां उन्हें 2022 में खेल कोटे से सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिली और वर्दी पहनने का नैना का सपना सच हो गया। लेकिन ये वर्दी बहुत दिनों तक सलामत नहीं रह पाई।
दरअसल अपहरण के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने सुमित नांगला की तलाश में दबिश दी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने नैना के रोहतक वाले फ्लैट में छापा मारा। नाना के पास बिना लाइसेंस के दो पिस्टल मिली। हालांकि पुलिस को देखते ही नैना ने फ्लैट की खिड़की से दोनों पिस्टल फेंक दी थी जिसे दिल्ली पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया। नैना कंवल पर अवैध हथियार रखने के लिए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। नैना को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पिछली बार नैना राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आईं थी। नैना कंवल के फैंस भी शॉक्ड हैं अपनी फेवरेट सोशल मीडिया स्टार को इतने सीरियस क्राइम के लिए जेल जाते हुए देख कर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में फिल्म 'अमरन' की स्क्रीनिंग कर रहे थिएटर पर फेंके गए पेट्रोल बम
Jhansi Medical College: झांसी अग्निकांड की वजह आई सामने, जिंदा जले थे 10 मासूम बच्चे
झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राष्ट्रपति का भी आया बयान
आफताब पूनावाला को कोर्ट के अंदर ही मारना चाहता था बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, एक महीने तक की थी श्रद्धा वॉकर के हत्यारे की रेकी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited