70 की उम्र में भी हिट और फिट हैं सरगुजा के 'महाराजा', चुनाव से पहले टीएस सिंह देव को मिली अहम जिम्मेदारी

TS Singh Deo Profile : छत्तीसगढ़ में सरगुजा के महाराजा नाम से मशहूर त्रिभुनेश्वर सरन सिंह देव का जन्म 31 अक्टूबर 1952 को हुआ। शाही परिवार से आने वाले देव साल 2008 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए। वह छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक और अम्बिकापुर से एमएलए हैं। इस सीट पर वह तीन बार विजयी हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं टीएस सिंह देव।

TS Singh Deo Profile: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ की डिप्टी सीएम बनाया गया है। सीएम पद की रेस में रहने वाले सरगुजा के 'महाराजा' मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाए लेकिन चुनाव से पहले कांग्रसे ने डिप्टी सीएम का पद देकर उन्हें साधने की कोशिश की है। देव छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उनका प्रभाव एवं दखल दोनों है। 70 साल की उम्र में टीएस सिंह देव की सक्रियता एवं चुस्ती-फूर्ती एक युवा की तरह है। यहां हम उनके सार्वजनिक एवं निजी जीवन पर एक नजर डालेंगे।

2008 में पहली बार विधायक बने

छत्तीसगढ़ में सरगुजा के महाराजा नाम से मशहूर त्रिभुनेश्वर सरन सिंह देव का जन्म 31 अक्टूबर 1952 को हुआ। शाही परिवार से आने वाले देव साल 2008 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए। वह छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक और अम्बिकापुर से एमएलए हैं। इस सीट पर वह तीन बार विजयी हो चुके हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने इस सीट पर भाजपा के अनुराग सिंह देव को 39,624 वोटों के अंतर से हराया। यही नहीं, छत्तीसगढ़ की चौथी विधानसभा में वह विपक्ष के नेता भी रहे।

TS Singh deo

2018 में सीएम पद की रेस में थे

साल 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर टीएस सिंह सीएम पद की रेस में थे लेकिन इस दौड़ में बाजी भूपेश बघेल के हाथ लगी। फिर भी इन्हें खुश रखने के लिए कांग्रेस ने इन्हें बघेल सरकार में अहम विभागों की जिम्मेदारी दी। राज्य का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल एजुकेशन, 20 सूत्रीय प्रोग्राम योजना, कॉमर्शियल टैक्स और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उन्हें सौंपे गए। कैबिनेट में रहते हुए उनका गतिरोध सीएम बघेल के साथ जारी रहा। सीएम पद पर बघेल के ढाई साल पूरे होने पर उनके समर्थक विधायक दिल्ली आए और वादे के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान से टीएस सिंह को सीएम बनाने की मांग की। हालांकि, पार्टी आलाकमान के समझाने-बुझाने पर वह मान गए।

End Of Feed