Who is Veena Bhatia: कौन हैं वीणा भाटिया, जिनके आगे हाथ जोड़कर झुक गए पीएम मोदी
Who is Veena Bhatia: महाराष्ट्र को पीए मोदी ने आज कई परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी इस दौरान बौद्ध नेताओं से भी मिले।
ठाणे में वीणा भाटिया से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी
- महाराष्ट्र दौरे पर थे पीएम मोदी
- इसी दौरान वीणा भाटिया से की मुलाकात
- बौद्ध नेताओं से भी मिले पीएम मोदी
Who is Veena Bhatia: महाराष्ट्र दौरे के दौरान पीएम मोदी की एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। पीएम मोदी एक बुजुर्ग महिला के सामने हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं, महिला व्हीलचेयर पर बैठी हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग यह जानने को उत्सुक हो गए हैं कि आखिर ये कौन महिला है, जिसके सामने पीएम मोदी हाथ जोड़े खड़े हैं।
ठाणे में थी पीएम मोदी के रैली
दरअसल, पीएम मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वह रैली स्थल से रवाना हुए तो उन्होंने व्हील चेयर पर बैठी वीणा भाटिया से मुलाकात की। उन्होंने भी प्रधानमंत्री का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बता दें कि वीणा भाटिया जनसंघ के दिनों से ही पार्टी के लिए काम कर रही हैं। यही कारण रहा कि पीएम मोदी, जब उनसे मिले तो उनके अभिवादन में हाथ जोड़कर झुक गए।
बौद्ध नेताओं से भी मिले पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने बौद्ध नेताओं से भी मुलाकात की थी। बौद्ध नेताओं ने पाली और मराठी को शास्त्रीय भाषा घोषित किए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए पाली में कुछ श्लोक भी पढ़े।
महाराष्ट्र को पीएम मोदी ने दी कई सौगातें
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि बाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त जारी की। उन्होंने कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 7,500 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन प्रमुख परियोजनाओं में कस्टम हायरिंग सेंटर, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, गोदाम, छंटाई और पिसाई इकाइयां, शीत भंडारण परियोजनाएं, कटाई उपरांत प्रबंधन परियोजनाएं आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की भी शुरुआत की, जिनका कुल कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited