Lok Sabha Security Breach: कौन हैं वो दो लोग जिन्होंने लोकसभा में कूद कर फैलाया धुआं, संसद के अंदर कैसे घुसे आरोपी
Lok Sabha Security Breach: मिली जानकारी के अनुसार चैंबर में कूदने वाले एक व्यक्ति की पहचान सागर के रूप में हुई है। दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा में विजिटर पास लेकर आए थे।
लोकसभा में धुएं वाला स्प्रे किसने छिड़का
Lok Sabha Security Breach: बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो लोग अचानक से दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूद गए और टियर गैस वाला स्प्रे छिड़क दिया। ये घटना ऐसे दिन हुई है जिस दिन 2001 के संसद हमले की बरसी है, तब सशस्त्र आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था। सुरक्षा उल्लंघन के बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई और सांसदों को बाहर निकाल दिया गया। जानिए कैसे संसद में घुसे वो दो लोग, जिन्होंने फोड़ा टियर गैस
'मैसूर सांसद के गेस्ट'
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा में कूदने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा में विजिटर पास लेकर आए थे। लोकसभा सांसद दानिश अली ने इन हमलावरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पब्लिक गैलरी से दो लोग कूदे, कूदते ही धुआं उठने लगा, तो अफरा-तफरी मच गई, सबलोग भागे, उन्हें पकड़ लिया गया है। एक के पास से जो पास मिला है, पता चला है कि मैसूर का शायद, सागर नाम था उसका और हमारे जो मैसूर के सांसद हैं, प्रताप सिम्हा जी, उनके गेस्ट के रूप में वो आया था। दूसरे का पता नहीं चला।
संसद के बाहर से दो गिरफ्तार
पीले रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को बुधवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) को परिवहन भवन के सामने से हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited