किसे पता यह मुझे कहां ले जा सकता है, चाय बनाते नजर आईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, बीजेपी की कट्टर आलोचकों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में चाय बनाई और लिखा कि कौन जानता है कि यह मुझे कहां ले जाए।

महुआ मोइत्रा, टीएमसी सांसद

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधता रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा लेकिन अंदाज अलग था। अपने संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में वो टी स्टाल पर चाय बनाती नजर आईं और अपने इस अंदाज को कैप्शन के साथ ट्वीट किया। मोइत्रा लिखती हैं कि चाय बनाने की कोशिश..कौन जानता है कि यह मुझे कहां ले जाए। ये बात अलग है कि मोइत्रा ने चाय बनाने का कोरम पूरा किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले उन्होंने पैन में चीनी डाली और चाय के बनने के बाद दुकानदार आगे का काम करता है।

महुआ मोइत्रा के वीडियो और उसके कैप्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पूर्व नेता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने चुटकी ली और कहा कि उन्हें यकीन है कि आप जानते हैं कि यह आपको कहां ले जाएगा। एक ट्विटर यूजर ने तृणमूल सांसद को 'एमबीए चायवाली' कहा जबकि दूसरे ने लिखा, आपने शीर्ष नौकरी के लिए एक बॉक्स चेक किया है अब अपने हाथों को जुमलों पर आजमाएं।

End Of Feed