PM मोदी की इस योजना का मुरीद हुआ WHO, कहा- बचाई जा सकती हैं 4 लाख जिंदगियां
मोदी सरकार ने 2019 में जल जीवन मिशन (JJM) लॉन्च किया था। यह एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य अगले वर्ष तक व्यक्तिगत नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।
केंद्र की मोदी सरकार की एक स्कीम से 4 लाख लोगों की जान बच सकती है, ये दावा विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने की है। WHO ने मोदी सरकार के इस स्कीम की खूब तारीफ की है। मोदी सरकार की इस योजना का नाम जल जीवन मिशन है। जिसपर मोदी सरकार पूरी तरह से फोकस होकर आगे बढ़ रही है।
क्या कहा WHO ने
WHO ने इस योजना को लेकर कहा कि यदि भारत जल जीवन मिशन के तहत सार्वभौमिक ग्रामीण कवरेज प्राप्त करने में कामयाब होता है, तो भारत डायरिया से लगभग 400,000 मौतों को संभावित रूप से रोक सकता है।
किया गया अध्ययन
पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुरोध किया था कि भारत में सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेयजल सेवाओं में वृद्धि के कारण संभावित स्वास्थ्य लाभ और संबद्ध लागत बचत का आकलन करने के लिए एक अध्ययन किया जाए। जिसके बाद अध्ययन में पाया गया कि, एक अनुमान के अनुसार, यदि जल जीवन मिशन पूरे भारत को सुरक्षित-प्रबंधित पेयजल प्रदान करता है, तो इसके परिणामस्वरूप अतिसार रोग से होने वाली लगभग 4 लाख मौतों को टाला जा सकता है।
क्या है योजना का लक्ष्य
मोदी सरकार ने 2019 में जल जीवन मिशन (JJM) लॉन्च किया था। यह एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य अगले वर्ष तक व्यक्तिगत नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited