PM मोदी की इस योजना का मुरीद हुआ WHO, कहा- बचाई जा सकती हैं 4 लाख जिंदगियां

​मोदी सरकार ने 2019 में जल जीवन मिशन (JJM) लॉन्च किया था। यह एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य अगले वर्ष तक व्यक्तिगत नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।​

केंद्र की मोदी सरकार की एक स्कीम से 4 लाख लोगों की जान बच सकती है, ये दावा विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने की है। WHO ने मोदी सरकार के इस स्कीम की खूब तारीफ की है। मोदी सरकार की इस योजना का नाम जल जीवन मिशन है। जिसपर मोदी सरकार पूरी तरह से फोकस होकर आगे बढ़ रही है।

क्या कहा WHO ने

WHO ने इस योजना को लेकर कहा कि यदि भारत जल जीवन मिशन के तहत सार्वभौमिक ग्रामीण कवरेज प्राप्त करने में कामयाब होता है, तो भारत डायरिया से लगभग 400,000 मौतों को संभावित रूप से रोक सकता है।

किया गया अध्ययन

पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुरोध किया था कि भारत में सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेयजल सेवाओं में वृद्धि के कारण संभावित स्वास्थ्य लाभ और संबद्ध लागत बचत का आकलन करने के लिए एक अध्ययन किया जाए। जिसके बाद अध्ययन में पाया गया कि, एक अनुमान के अनुसार, यदि जल जीवन मिशन पूरे भारत को सुरक्षित-प्रबंधित पेयजल प्रदान करता है, तो इसके परिणामस्वरूप अतिसार रोग से होने वाली लगभग 4 लाख मौतों को टाला जा सकता है।

End Of Feed