दिल्ली और पंजाब में कौन गिराना चाहता है AAP की सरकार? CM केजरीवाल ने फिर किया ये बड़ा दावा

AAP vs BJP: सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों से कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद 'आप' और अधिक एकजुट हो गई है। इसी बीच रविवार को उन्होंने ‘केजरीवाल की गारंटी’ घोषित की, कहा-10 कार्यों पर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान।

CM Kejriwal Slams BJP: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब और दिल्ली में 'आप' की सरकार को गिराना चाहती थी, लेकिन उसका यह मकसद पूरा नहीं हो पाया। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने अपने चुनावी वादों का ऐलान किया। उन्होंने ‘केजरीवाल की गारंटी’ के तहत 10 वादों की घोषणा की। आपको बताते हैं कि केजरीवाल ने भाजपा पर क्या-क्या आरोप लगाए।

'पंजाब और दिल्ली की सरकार गिराना चाहती है भाजपा'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरी गिरफ्तारी के बाद 'आप' और अधिक एकजुट हो गई है।' केजरीवाल ने कहा, 'मेरी गिरफ्तारी से पहले भाजपा के लोग कहते थे कि वे पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली तथा पंजाब में हमारी सरकार गिरा देंगे।'

गिरफ्तारी के बाद BJP की रणनीति हुई विफल- केजरीवाल

उन्होंने कहा, 'उनकी यही रणनीति थी कि वे मुझे गिरफ्तार कराएंगे, पार्टी तोड़ देंगे, दिल्ली और फिर पंजाब में भी सरकार गिरा देंगे, लेकिन मेरी गिरफ्तारी के बाद उनकी यह रणनीति विफल हो गई। आप सब टूटे नहीं।' दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी।

End Of Feed