कौन था हरदीप सिंह निज्जर, जिसके चक्कर में भारत से संबंध खराब कर रहे ट्रूडो, सिर पर था 10 लाख इनाम

हरदीर सिंह निज्जर एक खालिस्तानी आतंकी था। जो प्रतिबंधित भारतीय अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा था, साथ ही खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का सरगना था।

कौन था खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर

कनाडा इस समय एक खालिस्तानी आतंकी के चक्कर में भारत के साथ संबंध खराब करने पर तुला है। हालांकि यह कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की बौखलाहट को भी दर्शा रहा है। ट्रूडो की कनाडा में इस समय लोकप्रियता निचले स्तर पर है और भारत, कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर खरी-खरी सुना चुका है। भारत से स्वदेश पहुंचने के कुछ दिनों बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ भी हो सकता है। कनाडा में एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर हरदीप सिंह निज्जर कौन है, जिसके चक्कर में कनाडा, भारत के साथ अपने मधुर संबंध को खराब कर रहा है।

कौन था हरदीप सिंह निज्जर

हरदीर सिंह निज्जर एक खालिस्तानी आतंकी था। जो प्रतिबंधित भारतीय अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा था, साथ ही खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का सरगना था। केटीएफ को भारत में आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है और निज्जर के सिर पर भी 10 लाख का इनाम था। निज्जर जिस संगठन का सरगना है, उसी के सदस्य ने 1995 में पंजाब के तत्कालीन सीएम बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी। पंजाब पुलिस के दस्तावेजों के अनुसार वह जालंधर के भारसिंह पुरा गांव का रहने वाला था और 1996 में कनाडा चला गया था।
End Of Feed