कौन थे CPI के इंद्रजीत गुप्ता, जिनके नाम दर्ज है सबसे लंबे समय तक सांसद रहने का रिकॉर्ड, PM ने आज किया याद

​इंद्रजीत गुप्ता का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। उनके दादा, बिहारी लाल गुप्ता बड़ौदा के दीवान थे और उनके बड़े भाई, रणजीत गुप्ता पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव थे।

इंद्रजीत गुप्ता- भारत के सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले नेता

पीएम मोदी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान आज जब इंद्रजीत गुप्ता का नाम लिया तो हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए। आखिर कौन थे इंद्रजीत गुप्ता, जिनके नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे आजतक बड़े से बड़े नेता भी नहीं तोड़ पाए हैं।

कौन थे इंद्रजीत गुप्ता

इंद्रजीत गुप्ता का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। उनके दादा, बिहारी लाल गुप्ता बड़ौदा के दीवान थे और उनके बड़े भाई, रणजीत गुप्ता पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव थे। उनके पिता, सतीश चंद्र गुप्ता भारत के महालेखाकार थे और 1933 में केंद्रीय विधान सभा के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए।

End Of Feed