स्कूटर, प्लेन और फिर जेल...सुब्रत रॉय कभी बेचते थे नमकीन: अमिताभ बच्चन-अमर सिंह तक रही दोस्ती, जानिए, कैसे बन गए थे 'सहाराश्री'

Who was Subrata Roy: दरअसल, जाने-माने कारोबारी और सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार (14 नवंबर, 2023) को रात साढ़े 10 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 75 साल के थे और उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे थे।

सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय। (फाइल)

Who was Subrata Roy: सुब्रत रॉय...हम और आप भले ही जाने-माने कारोबारी को इस नाम से जानते हों, मगर बिजनेस वर्ल्ड और सहारा इंडिया परिवार में उनकी एक अलग पहचान थी। लोग उन्हें सम्मान में सहाराश्री कहकर पुकारते थे। हालांकि, सुब्रत रॉय से सहराश्री बनने का सफर इतना आसान नहीं रहे। यह कहानी संघर्ष और रोमांच से भरी रही, जिसमें उन्हें स्कूटर से लेकर प्लेन और फिर जेल तक का सफर तय करना पड़ा। आइए, जानते हैं रॉय की जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें:

बिहार के असररिया में 10 जून 1948 को जन्में रॉय की स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया था। आज भी कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में नमकीन स्नैक्स का बिजनेस किया था। वह तब लैंब्रेटा स्कूटर पर नमकीन (जया प्रोडक्ट्स के बैनर तले दालमोठ) बेचा करते थे। फिर यूपी के गोरखपुर में 1978 में छोटे से दफ्तर से सहारा की नींव रखी, जो आगे चलकर बना समूह बना और रॉय उसके सहाराश्री कहलाने लगे।

End Of Feed