कौन होगा ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी? खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद उनकी जगह कौन लेगा? आसान शब्दों में कहा जाए, तो ममता दीदी का उत्तराधिकारी कौन होगा? उन्होंने खुद इसका जवाब दिया है। एक निजी चैनल के इंटरव्यू में ममता ने कहा कि मेरे उत्तराधिकारी के बारे में पार्टी फैसला करेगी, मैं नहीं।

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

Who will be Mamata Banerjee's Successor: तृणमूल कांग्रेस के भीतर वरिष्ठ नेताओं और युवा गुट में जारी संघर्ष के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में कोई भी निर्णय उनकी जगह पार्टी नेतृत्व द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। एक निजी बंगाली समाचार चैनल के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बनर्जी ने व्यक्तिगत प्रभुत्व की धारणाओं को खारिज किया और कहा, ‘‘मैं पार्टी नहीं हूं; हम पार्टी हैं। यह एक सामूहिक परिवार है, और निर्णय सामूहिक रूप से किए जाएंगे।’’

ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी कौन होगा?

अपने संभावित उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने सवाल को टालते हुए जवाबी सवाल किया, ‘‘आपका उत्तराधिकारी कौन है?’’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, जहां कोई भी व्यक्ति शर्त निर्धारित नहीं करेगा। बनर्जी ने कहा, ‘‘पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है। हमारे पास विधायक, सांसद, बूथ कार्यकर्ता हैं, यह एक संयुक्त प्रयास है।’’

युवा पीढ़ी या अनुभवी नेता, कौन प्राथमिक?

युवा पीढ़ी या अनुभवी नेताओं को प्राथमिकता देने के बारे में जारी बहस पर बनर्जी ने संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए कहा, ‘‘हर कोई महत्वपूर्ण है। आज का नवागंतुक कल का वरिष्ठ होगा।’’

End Of Feed