Karnataka CM: कौन होगा कर्नाटक का सीएम? अब मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में फैसला, विधायकों ने एक लाइन में प्रस्ताव किया पास

Karnataka CM: यह उम्मीद की जा रही थी कि इस बैठक से उन अटकलों पर विराम लग सकता है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में से कौन मुख्यमंत्री बनेगा? लेकिन इसका फैसला हो नहीं पाया। अब सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के दिल्ली जाने की संभावना है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को बताया कि पर्यवेक्षक कांग्रेस के हर विधायक से मौखिक राय लेंगे और दिल्ली में खड़गे को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।

karnataka congress cm

कर्नाटक का सीएम कौन मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे फैसला

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Karnataka CM: कर्नाटक का सीएम कौन? इस सवाल का जवाब अभी तक कांग्रेस नहीं दे पाई है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है, लेकिन सीएम के नाम के लिए दो प्रमुख दावेदार हैं, जिसके कारण कांग्रेस उलझन में है। रविवार शाम को हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में इस मामले को अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पाले में डाल दिया है।

एक लाइन में प्रस्ताव पास

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जब सीएम के नाम की चर्चा हुई तो सीधे एक प्रस्ताव पारित कर, इसका फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे को करने के लिए कहा गया।एआईसीसी कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बैठक के बाद कहा- "सिद्धारमैया ने सीएलपी के एक नए नेता की नियुक्ति के लिए एआईसीसी अध्यक्ष को अधिकृत करते हुए सिंगल-लाइन प्रस्ताव पेश किया और 135 कांग्रेस विधायकों ने सर्वसम्मति से उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। डीके शिवकुमार ने भी इसका समर्थन किया... कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने खड़गे को प्रस्तावों के बारे में सूचित किया और खड़गे ने फिर केसी वेणुगोपाल को निर्देश दिया कि 3 वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को प्रत्येक विधायिक की व्यक्तिगत राय लेनी चाहिए और उन्हें आलाकमान तक पहुंचाना चाहिए।"

अब दिल्ली में फैसला

यह उम्मीद की जा रही थी कि इस बैठक से उन अटकलों पर विराम लग सकता है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में से कौन मुख्यमंत्री बनेगा? लेकिन इसका फैसला हो नहीं पाया। अब सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के दिल्ली जाने की संभावना है। मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नियुक्त तीन पर्यवेक्षक - सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया भी विधायकों की राय लेने के बाद दिल्ली आएंगे। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को बताया कि पर्यवेक्षक कांग्रेस के हर विधायक से मौखिक राय लेंगे और दिल्ली में खड़गे को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।

कांग्रेस को मिली है प्रचंड जीत

कर्नाटक चुनाव में प्रचंड जीत के बाद, देश की सबसे पुरानी पार्टी के पास अब यह तय करने की जिम्मेदारी बची है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों के समर्थक अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे हैं। पोस्टर लेकर जगह-जगह नारे लगाते नजर आए हैं। 224 निर्वाचन क्षेत्रों की विधानसभा में 135 सीटें जीतकर, कांग्रेस ने कर्नाटक में भारी जीत दर्ज की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited